सलमान खान ने बहनोई की खातिर ठुकरा दिया इस बड़ी फिल्म का ऑफर तो खुशी से झूम उठी छोटी बहन अर्पिता

Published : Aug 08, 2020, 02:58 PM ISTUpdated : Aug 09, 2020, 10:02 AM IST

मुंबई. कोरोना काल में भी बॉलीवुड सेलेब्स धीरे-धीरे काम पर लौट रहे हैं। जहां अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुए है वहीं, सलमान खान भी जल्दी ही अपनी फिल्म राधे के बचे हुए हिस्से की शूटिंग शुरू करने वाले है। इसी बीच सलमान को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर ये है कि उन्होंने अपनी छोटी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की खातिर एक फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है। ये फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य रॉय कपूर की 'सारे जहां से अच्छा' है। बीते दिनों ही ऐसी खबरें सामने आई थीं कि 'सारे जहां से अच्छा' को फरहान अख्तर ने साइन किया है। इस फिल्म के साथ शाहरुख खान, आमिर खान और विक्की कौशल जैसे सेलेब्स का नाम भी जुड़ा था लेकिन आखिरकार यह फिल्म फरहान अख्तर की झोली में आई। 

PREV
19
सलमान खान ने बहनोई की खातिर ठुकरा दिया इस बड़ी फिल्म का ऑफर तो खुशी से झूम उठी छोटी बहन अर्पिता

रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने सलमान खान को भी फिल्म के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, उन्होंने यह फिल्म अपने बहनोई आयुष शर्मा की 'गन्स ऑफ नॉर्थ' के लिए साइन नहीं की है।

29

इस फिल्म में अभी केवल फरहान ने ही काम करने की हामी भरी है। हालांकि, इस बारे में किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

39

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और आदित्य ने फरवरी में मुलाकात की थी और फिल्म को लेकर चर्चा की थी। सलमान ने फिल्म का नरेशन सुना था और उन्हें स्क्रिप्ट पसंद भी आई थी। 

49

ये वो वक्त था जब देश में कोरोना ने कदम नहीं रखा था और सलमान राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग खत्म करने वाले थे। इस फिल्म के बाद उनकी डेट्स फ्री थीं और वो फरहाद सामजी की कभी ईद कभी दीवाली पर शुरू करने वाले थे। इस फिल्म के खत्म होते ही सारे जहां से अच्छा की टीम प्रोडक्शन शुरू कर देती।

59

लेकिन इसी दौरान सलमान के बैनर के पास गन्स ऑफ नॉर्थ की स्क्रिप्ट आई, जिसमें उन्हें सिख पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर हुआ। उनको किरदार पसंद आया था। 

69

ऐसे में उनके पास सारे जहां से अच्छा और गन्स ऑफ नॉर्थ में से किसी एक फिल्म को साइन करने का ही मौका था। उन्होंने सारे जहां से अच्छा की जगह गन्स ऑफ नॉर्थ को चुना। 

79

आपको बता दें कि सलमान बहनोई आयुष के करियर को लेकर लगातार मेहनत कर रहे हैं और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। उन्होंने ही आयुष शर्मा को फिल्म लवयात्री से लॉन्च किया था। 

89

सलमान लॉकडाउन लागू होने के पहले से ही अपने पनवेल के फार्महाउस में हैं। 2020 में उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी। लॉकडाउन के कारण उनकी अगली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' भी रिलीज नहीं हो पाई है। 

99

इस फिल्म को पिछली ईद पर ही रिलीज हो जाना था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी लगभग 1 हफ्ते की शूटिंग नहीं हो पाई है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की यह फिल्म 2021 में गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज हो सकती है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories