जब सलमान की इस हरकत पर भड़क गए थे पिता, नाराज सलीम खान ने नहीं की थी इतने दिनों तक बेटे से बात

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी बनी हुई है। हर रोज लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं और कइयों की तो मौत भी हो चुकी है। भारत में कोरोना महामारी का असर कम नहीं हुआ है। सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह की बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था आखिर उनकी किस हरकत पर पापा सलीम खान नाराज हो गए थे। वहीं, सलीम ने बेटे को लेकर एक किस्सा शेयर किया था।

Rakhee Jhawar | Published : Jul 15, 2020 12:40 PM / Updated: Jul 17 2020, 10:41 AM IST
110
जब सलमान की इस हरकत पर भड़क गए थे पिता, नाराज सलीम खान ने नहीं की थी इतने दिनों तक बेटे से बात

आपको बता दें कि मार्च में जब लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तभी से सलमान अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में रह रहे हैं। यहां वे अपने कुछ खास दोस्तों के साथ वक्त बिता रहे हैं। फॉर्महाउस पर उन्होंने अपने दो गाने भी शूट किए थे। फिलहाल ने खेती करने के मूड में नजर आ रहे हैं। 

210

सलमान एक बार कपिल शर्मा शो में पहुंचे यहां उन्होंने एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि एक बार उनके शॉट्स पहनकर स्टेज पर परफॉर्म करने से पित सलीम खान नाजर हो गए थे। 

310

सलमान ने बताया था-एक बार मैं विदेश में एक स्टेज परफॉर्मेंस में शार्ट्स में डांस कर रहा था। तब किसी ने मेरे डैड (सलीम खान) को फोन पर बताया कि सलमान स्टेज पर अंडरवियर में डांस कर रहा है, जिसके बाद उन्होंने मेरी खूब डांट लगाई थी।
 

410

इतना ही नहीं सलमान ने बताया था कि उन्हें किसी ने ये भी बता दिया की मैं अपनी फिल्म के जीने के हैं चार दिन.. वाले गाने पर अंडरवियर पहन कर टावल वाला स्टेप कर रहा हूं। जिसे सुनकर डैड बहुत नाराज हुए थे और कई दिन तक उन्होंने मुझसे बात तक नहीं की थी।

510

सलमान और उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान अपने पिता सलीम खान की काफी इज्जत करते हैं। इतना ही नहीं सलमान आज इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन इसके बावजूद वो अपने मम्मी-पापा के साथ मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी नाम के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। वहीं उनके दोनों भाई अरबाज और सोहेल अलग-अलग बंगले में रहते हैं लेकिन वो उनके पास आते जाते रहते हैं।

610

बता दें सलमान ही नहीं बल्कि सलीम खान भी कपिल शर्मा शो पर आ चुके हैं। एक बार सलीम खान कपिल के शो पर पहुंचे थे, तब उन्होंने फैंस के साथ कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए थे। 

710

एक किस्से का जिक्र करते हुए सलीम ने बताया था कि जब सलमान छोटे थे, तब मेरे घर में मुझसे ज्यादा एक गणेश नाम के व्यक्ति का आदर-सत्कार होता था। जब मैंने पता किया कि ऐसा कौन सा व्यक्ति है जिसे सलमान अपने डैड से ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं, तो पता चला कि वो इन्हें एग्जाम के पेपर लीक करके देता था।

810

सलमान की आने वाली फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। ये फिल्म बनकर तैयार है। महज कुछ ही शूटिंग बाकी है। हालांकि, मेकर्स फिल्म की शूटिंग के लिए जल्दबाजी के मूड में नहीं है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म साल के अंत तक ही रिलीज हो पाएगी।

910

इसके अलावा सलमान जल्दी ही कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के नए सीजन की भी शूटिंग शुरू करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो शो अक्टूबर से ऑन एयर किया जाएगा। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि सलमान ने शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।

1010

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 14' के एक एपिसोड में काम करने के लिए सलमान 16 करोड़ रुपए फीस लेने वाले हैं। 'बिग बॉस 13' के लिए उन्होंने 12 से 14 करोड़ रुपए की कीमत वसूली थी। उनका 'बिग बॉस 14' के लिए फीस बढ़ाना कोई नई बात नहीं है। हर नए सीजन के साथ-साथ वे अपनी फीस में भी बढ़ा देते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos