ऑनस्क्रीन पत्नी की शादी में पहुंचे कपिल शर्मा, सलमान खान की बहन भी आईं नजर

मुंबई. पंजाबी सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरिक मान शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने पूर्व मिस इंडिया सिमरन कौर के साथ शादी के फेरे लिए। इनकी शादी में सबसे दिलचस्प बात ये थी कि जिस गुरुद्वारे में गुरदास मान ने शादी की थी उसी में उनके बेटे ने भी गर्लफ्रेंड के साथ शादी की है।   

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2020 3:03 AM IST
110
ऑनस्क्रीन पत्नी की शादी में पहुंचे कपिल शर्मा, सलमान खान की बहन भी आईं नजर
माल रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरिक मान और सिमरन का आनंद कारज हुआ। बता दें, सिमरन एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ 2008 में मिस इंडिया खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
210
गुरिक मान की शादी में पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ कपिल शर्मा और सलमान खान की बहन अलवीरा खान समेत कई सेलेब्स आए थे। सोशल मीडिया पर अब इनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
310
बता दें, गुरिक की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कपिल शर्मा के साथ फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में उनकी पत्नी का रोल प्ले कर चुकी हैं।
410
सिंगर हर्षदीप कौर भी गुरिक मान की शादी में शरीक हुईं। शादी के लिए उन्होंने येलो कलर को चुना। पूरे गेटअप में वो बहुत खूबसूरत नजर आईं।
510
हाल ही में कंगना रनोट की फिल्म 'पंगा' में नजर आए पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल भी इस शादी में पहुंचे। उन्होंने गुरिक मान संग पोज भी दिए।
610
इनकी शादी में विक्की कौशल भी पहुंचे थे। उन्होंने इस शादी को जमकर एन्जॉय किया।
710
सलमान खान की बहन अलवीरा खान अपने पति अतुल अग्निहोत्री संग पहुंचीं। शादी में उन्होंने सिंपल लेकिन क्लासी लुक कैरी किया।
810
वहीं, पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह भी इस शादी का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने भी इस शादी को जमकर एन्जॉय किया था।
910
गुरिक की शादी में मस्ती करते विक्की कौशल।
1010
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos