बड़े दिनों बाद फैमिली संग घर से बाहर निकली Salman Khan की बहन, पति-बच्चों के साथ मना रही छुट्टियां

Published : Mar 10, 2021, 12:45 PM IST

मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। अभी भी इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार भी ठोस कदम उठा रही है। अब तो कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि, इन सबके बीच आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। कई स्टार्स ने शूटिंग भी शुरू कर दी है तो कई छुट्टियां मनाने विदेश भी जा रहे हैं। इसी बीच सलमान खान (salman khan) की बहन अर्पिता खान शर्मा (arpita khan) अपनी फैमिली के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही है। छुट्टियां मनाते अर्पिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई सारी फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में पति आयुष शर्मा (aayush sharma), बेटी आयत और बेटा आहिल मस्ती करते नजर आ रहे हैं। 

PREV
19
बड़े दिनों बाद फैमिली संग घर से बाहर निकली Salman Khan की बहन, पति-बच्चों के साथ मना रही छुट्टियां

वहीं, अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में आयुष बेटे आहिल के साथ सेल्फी क्लिक करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि आयुष की अपकमिंग फिल्म अंतिम है, जिसमें वे सलमान खान के साथ नजर आएंगे।

29

बहन आयत के साथ एन्जॉय करते आहिल शर्मा। बता दें कि दोनों भाई-बहन में अच्छी बॉन्डिंग है। आहिल अपनी बहन का खास ध्यान रखते हैं। 

39

हाथ में मोबाइल लिए मस्ती के मूड में नजर आए आहिल। वहीं, पापा आयुश की गोद में बैठ झूला झूलती दिखी आयत।
 

49

समुंदर किनारे बेटी आयत के साथ झूला झूलते आयुष शर्मा। इस दौरान आयुष हाफ टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आए। उन्होंने लाल रंग की कैप भी लगा रखी थी। 

59

अर्पिता खान ने मालदीव के समुंदर के किनारे की शानदार व्यू की फोटोज भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। वहीं, एक अन्य फोटो में आयत और आहिल मजे से खेलते नजर आ रहे हैं।

69
79

बेटे आहिल के साथ सेल्फी क्लिक करते आयुष शर्मा। इस मौका पर आहिल पीले रंग की टी-शर्ट में नजर आए। 

89

जब पापा आयुष शर्मा सेल्फी क्लिक कर रहे थे तो आहिल उन्हें तिरछी निगाहों से मुस्कराते हुए देख रहा था।

99

आयुष ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शर्टलेस फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके बेहतरीन बॉडी नजर आ रही है

Recommended Stories