आयुष ने लिखा, 'अर्पिता शर्मा हम सभी को अपने हिडेन टैलेंट से सरप्राइज कर रही है। हम सभी को कोर्न फ्लेक चिकन से लेकर मशरूम पास्ता तक और मिन्स्ड बासिल चिकन से लेकर लासन्या तक तमाम कमाल के खाने का लुत्फ उठाने का मौका मिल रहा है। कल अर्पिता ने मेरे पिता के लिए ये खूबसूरत केक बनाकर हम सभी को चौंका दिया।'