अचानक उखड़ गया सलमान के भांजे का मूड तो मामा ने गोद में लेकर यूं करवाई बप्पा की आरती, PHOTOS

Published : Aug 24, 2020, 01:53 PM ISTUpdated : Aug 25, 2020, 10:31 AM IST

मुंबई. गणेश उत्सव की धूम देशभर में देखने को मिल रही है। हालांकि, कोरोना की वजह से इस उत्सव की रंगत थोड़ी फीकी पड़ गई है लेकिन फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने तरीकों से बप्पा की पूजा की। ज्यादातर सेलेब्स अपने घरों में एक या फिर डेढ़ दिन के लिए गणपति की स्थापना करते है और फिर बप्पा का विसर्जन कर देते हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर देर रात गणेश विसर्जन धूमधाम से किया गया। इस दौरान पूरी खान फैमिली सहित कई सेलेब्स और फ्रेंड्स भी मौजूद थे। हालांकि, इस दौरान सलमान के भांजे आहिल का मूड अचानक बिगड़ गया और फिर मामा को उसे  देर तक गोद में लेकर घूमना पड़ा।

PREV
17
अचानक उखड़ गया सलमान के भांजे का मूड तो मामा ने गोद में लेकर यूं करवाई बप्पा की आरती, PHOTOS

सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के बेटे आहिल का गणेश विसर्जन के दौरान मूड उखड़ गया। अर्पिता विसर्जन में बिजी थी इसलिए उन्होंने भाई की गोद में बेटे को दे दिया। 

27

भांजे आहिल का मूड ठीक करने मामा सलमान खान ने उसे गोद में लिया।

37

बप्पा की आरती करते समय भी आहिल का मूड खराब था तो मामा सलमान और मौसी अलवीरा ने आहिल का मूड ठीक करने की पूरी कोशिश की।

47

मामा सलमान खान की गोद में भांजा।

57

भांजे का मूड ठीक करने मामा सलमान उसे नानी सलमा खान के पास भी लेकर गए।

67

भांजे आहिल को मनाते मामा सलमान खान। साथ में नानी सलमा और मौसी अलवीरा।

77

भांजे को गोद में लेते सलमान खान।

Recommended Stories