मुंबई. देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। आमजन की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी-अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। बीचे 10 दिनों सलमान खान भी अपनी फैमिली के साथ अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में रह रहे हैं। यहां पर कुछ दिन पहले छोटी बहन अर्पिता खान के बेटे आहिल का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया था। इस सेलिब्रेशन में पूरी खान फैमिली शामिल हुई थी। वैसे आपको बता कि सलमान का फॉर्महाउस बेहद लग्जीरियस है। आपको इस फॉर्महाउस की फोटोज दिखाने जा रहे हैं। बता दें कि सलमान की अपकमिंग फिल्म राधे है, जिसकी शूटिंग फिलहाल बंद है। सलमान अपने मम्मी-पाप से दूर है और बेहद डरे हुए हैं।