मुंबई. सना खान ने 20 नवंबर को सूरत के मुफ्ती अनस संग शादी के बंधन में बंध गई थीं। अब निकाह के 5 दिन बाद एक्ट्रेस ने इंस्टग्राम अकाउंट पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रह ही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में उन्होंने सिर पर दुपट्टा, बड़ी ईयरिंग्स और हैवी नेकलेस पहना हुआ है और मेहंदी लगाकर शरमाते नजर आ रही हैं।
सना खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में 'मेहंदी' लिखा है। एक्ट्रेस की फोटो को इंस्टाग्राम पर खबर बनाए जाने तक महज 3 घंटे में 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
27
गौरतलब है कि सना खान ने इससे पहले बॉलीवुड को अलविदा कहकर फैंस को अचानक से चौंका दिया था, जिसके बाद शनिवार के दिन सना का अचानक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो सफेद रंग की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थीं।
37
इसके बाद सना ने खुद भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी और अपने पति की तस्वीर शेयर कर अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा की।
47
सना खान सुर्खियों तब आई थीं, जब उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ देने का ऐलान किया था। इनसे पहले बॉलीवुड में जायरा वसीम ने इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया था।