Published : Nov 15, 2020, 05:39 PM ISTUpdated : Nov 20, 2020, 11:33 AM IST
मुंबई. कैंसर (cancer) जैसी घातक बीमारी को मात देने के बाद संजय दत्त (sanjay dutt) ने अपना पहला त्योहार दिवाली मनाया। उन्होंने मुंबई में नहीं बल्कि दुबई में पत्नी मान्यता दत्त (manyata dutt) और बच्चों के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। इस मौके पर संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर की है। इसमें उनको छोड़कर पूरी फैमिली मैचिंग कलर के आउटफिट में नजर आ रही है। वहीं, संजय सफेद बाल और काले रंग का पठानी सूट पहने दिखे। संजय ने जो फोटो शेयर की है उसमें पत्नी मान्यता और बेटी इकरा डाइनिंग टेबल पर बैठे है, वहीं बेटा शहरान पापा के साथ खड़ा है। संजय ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- परिवार के साथ सेलिब्रेशन से अच्छी कोई चीज नहीं होती। आप सभी सो सरक्षित दिवाली और नए साल की शुभकामनाएं।
सामने आई फोटो में संजय का चेहरा थोड़ा फूला हुआ लग रहा है हालांकि, उनके चेहरे पर परिवार के साथ होने की खुशी भी नजर आई। हल्की मुस्कान लिए संजय बेटे के साथ पोज देते नजर आए।
29
मान्यता ने इस दौरान ऑरेंड कलर का शरारा पहना था, जिसमें वे बहुत सुंदर लग रही थी। साथ ही उन्होंने अपने दोनों बच्चों को भी मैचिंग ड्रेस पहनाई थी।
39
दिवाली से पहले वाली रात संजय अपने फ्रेंड्स और पत्नी के साथ एन्जॉय करते नजर आए। वे इस दौरान पुराने गाने सुनते नजर आए।
49
संजय ने फ्रेंड्स के साथ पोज भी दिए। ये फोटोज मान्यता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए है।
59
माधुरी दीक्षित ने इस बार बहुत ही सिम्पल तरीके से दिवाली सेलिब्रेट की। उन्होंने लाल बॉर्डर वाली रॉय ब्लू रंग की साड़ी में फोटो शेयर कर सभी को दिवाली की बधाई दी।
69
रवीना टंडन ने जहां करवा चौथ पति के बिना की मनाया था वहीं पर भी अनिल थडानी उनके साथ नहीं थे। उन्होंने दोनों बच्चों के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की।
79
रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर रानी कलर का शरारा पहने फोटो शेयर की। उन्होंने दोनों हाथों में दीये ले रखे थे।
89
राधिका मदान ने ढेर सारे दीयों के साथ बैठकर अपनी फोटो शेयर की।
99
सोनम चौहान हाथ में दीयों से भरी थाली लिए नजर आई। उन्होंने पीले रंग का लहंगा पहन रखा था।