उन्होंने पापा के बारे में बात करते हुए उन पर गर्व होने की बात भी कही। त्रिशाला ने लिखा- पहले तो हमें यह ध्यान रखने की बेहद जरूरत है कि नशा धीरे-धीरे पकड़ने वाली बीमारी है, जोकि नशा लेने वालों को अपने नियंत्रण में कर लेती है। नशा करने वाले को बार-बार ड्रग्स लेने और इसके घातक परिणामों को जन्म देती है। इसके बाद तड़प को रोकना मुश्किल हो जाता है।