इसके साथ ही, इस कमेंट पर त्रिशाला ने यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया। त्रिशाला ने कहा कि पहले अपना कॉमन सेंस देखिए। आपको पता है जब मैंने पहले ही लिखा हुआ है कि यह पुरानी तस्वीर है तो आप इसमें कोरोना और आज का न्यू यॉर्क कहां ढूंढ़ रहे हैं, और हां मेरे पिता को टैग करने से चीजें नहीं बदल जाएंगी, वैसे कोशिश अच्छी है आपकी। पर, मेरे पोस्ट पर आइए तो ठीक से सब पढ़कर ही कुछ लिखिए। हालांकि, बाद में त्रिशाला ने यह पोस्ट हटा दिया।