एक्टर की मां को हुआ कोरोना, संजय दत्त न करते मदद तो अस्पताल में बेड तक मिलना हो गया था मुश्किल

Published : May 17, 2020, 04:41 PM IST

मुंबई। संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' में काम कर चुके एक्टर सत्यजीत दुबे की मां को कोरोना संक्रमण हो गया है। इस घटना के बाद सत्यजीत ने अपनी बहन के साथ खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। एक्टर ने कहा है कि कुछ दिन पहले उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें माइग्रेन का अटैक भी पड़ा और इसके बाद बुखार, उल्टी की शिकायत हुई। शक होने पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जो कि पॉजिटिव आया।

PREV
16
एक्टर की मां को हुआ कोरोना, संजय दत्त न करते मदद तो अस्पताल में बेड तक मिलना हो गया था मुश्किल

सत्यजीत दुबे ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, भगवान का बहुत शुक्रिया कि मैं ऐसे फील्ड में हूं और जिन लोगों के साथ काम करता हूं इसका फायदा मुझे हुआ। मैंने अपने कुछ करीबियों को फोन किया तो मेरी मदद हो गई लेकिन एक आम नागरिक के लिए तो यह काफी मुश्किल है।

26

प्रस्थानम फिल्म में संजय दत्त के बेटे का रोल निभा चुके सत्यजीत ने बताया कि संजय दत्त, अली फजल, टिस्का चोपड़ा उनकी मदद न करते तो मां को अस्पताल में बेड मिलना तक मुश्किल हो रहा था। फिलहाल वो अस्पताल में है और उनका इलाज किया जा रहा है।

36

उन्होंने लिखा, पिछले कुछ दिन मेरे, मेरी मां और बहन के लिए काफी परेशानी भरे रहे। हालांकि हमारे देश की बैकबोन कहे जाने वाले लोगों की तकलीफें इससे कहीं ज्यादा हैं। मैं अपने सभी दोस्तों, पड़ोसियों, बीएमसी, कोरोना वॉरियर्स और डॉक्टर्स का धन्यवाद कहना चाहता हूं। उनका प्यार और सहयोग बेहतरीन रहा।

46

सत्यजीत के मुताबिक, मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी, यह सब गंभीर माइग्रेन अटैक, तेज बुखार, शरीर में दर्द के साथ शुरू हुआ और इसके बाद हमने कोरोना टेस्ट कराया जो कि पॉजिटिव निकला। उन्हें नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके बाद से मैं और मेरी बहन घर पर हैं और हमने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।

56

सत्यजीत दुबे ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'ऑलवेज कभी कभी' से की थी। इसके अलावा वो लक लक की बात, बांके की क्रेजी बारात में नजर आए थे।

66

साथ ही वो झांसी की रानी और महाराज की जय हो जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं। फिल्म प्रस्थानम में उन्होंने संजय दत्त के बेटे का किरदार निभाया था। 

Recommended Stories