Published : Dec 21, 2019, 02:01 PM ISTUpdated : Dec 25, 2019, 03:03 PM IST
मुंबई। संजय दत्त की भांजी और कुमार गौरव की छोटी बेटी सिया ने बिजनेसमैन आदित्य से शुक्रवार को शादी कर ली। शादी में संजय दत्त पत्नी मान्यता और बच्चों शाहरान और इकरा के साथ पहुंचे। इस दौरान संजय दत्त ने बहन नम्रता और जीजा कुमार गौरव के साथ फोटो खिंचाई। बता दें कि कुमार गौरव की छोटी बेटी सिया की सगाई इसी साल जुलाई में हुई थी। सगाई के दौरान सिया के मामा-मामी नजर नहीं आए थे। दरअसल, दोनों उस समय एम्सटर्डम में वेकेशन एन्जॉय करने गए थे।
सिया और आदित्य पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे। इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। बता दें कि सिया के पापा कुमार गौरव बॉलीवुड एक्टर हैं। उनकी पहली फिल्म 1981 में आई 'लव स्टोरी' है।
26
कुमार गौरव ने 1984 में संजय दत्त की छोटी बहन नम्रता से शादी की थी। कुमार गौरव की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी साची की शादी दिसंबर, 2015 में मशहूर फिल्म 'पाकीजा' के डायरेक्टर कमाल अमरोही के पोते बिलाल अमरोही से हुई है।
36
संजय दत्त की बड़ी भांजी साची कुमार फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने 2006 में एसएनडीटी यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है। साची ने लीडिंग डिजाइनर अन्ना सिंह के अंडरगाइडेंस में इंटर्नशिप की थी।
46
2007 में कुमार गौरव की बड़ी बेटी ने अपना फैशन लेबल 'साची' लॉन्च किया। साची अपनी मौसी प्रिया दत्त और मामा संजय दत्त के लिए भी डिजाइन कर चुकी हैं।
56
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त पॉलिटिशियन हैं और उनके पति ओवेन रॉनकॉन बिजनेसमैन हैं। प्रिया और ओवेन के दो बेटे हैं सुमेर और सिद्धार्थ।
66
पत्नी मान्यता के साथ संजय दत्त। दूसरी ओर संजय दत्त की बहनें मान्यता और प्रिया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।