संजय दत्त से दूर ऐसे विदेश में बच्चों के साथ दिन काट रही पत्नी, मान्यता ने सुनाया दिल का दर्द

Published : May 24, 2020, 05:33 PM ISTUpdated : May 26, 2020, 10:09 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस की दहशत के बीच चल रहे लॉकडाउन में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त अपने दोनों बच्चों बेटे शाहरान और बेटी इकरा के साथ दुबई में फंसी हुई हैं। भारत में लॉकडाउन का ऐलान होने से पहले ही मान्यता बच्चों के साथ दुबई गई थीं लेकिन इसी बीच लॉकडाउन शुरू होने और आगे बढ़ने की वजह से वो इंडिया नहीं लौट पाईं। पति से दूर मान्यता बच्चों के साथ दिन काट रही है। उन्होंने हाल ही में अपने दिल का दर्द भी बयां किया था। बता दें कि मान्यता ने बच्चों के साथ ईद मनाई।

PREV
16
संजय दत्त से दूर ऐसे विदेश में बच्चों के साथ दिन काट रही पत्नी, मान्यता ने सुनाया दिल का दर्द

पति से दूर रहने को लेकर मान्यता ने कहा- "मेरी इच्छा थी कि पूरा परिवार लॉकडाउन में साथ होता। हम दो अलग-अलग देशों में ना होते। चीजें आसान होती और संजू अपने बच्चों के साथ बेहतरीन समय बिता पाते।"

26

दिल का दर्द बयां करते हुए उन्होंने कहा- मुझे इस बात का दुख है कि मैं घर पर नहीं हूं। ये एकदम अचानक हुआ। मुझे ‌थोड़ा बुरा लग रहा है, लेकिन क्या करें यही सबकुछ खत्म नहीं होता। हम इसे भी खुशहाल बनाने की बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए। 

36

आपको बता दें कि ईद आने वाली है तो मान्यता दुबई में रहकर ईद सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने खुद ईद के लिए पकवान बनाए हैं। वहीं, बच्चों ने भी घर को सजाया है।

46

एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने कहा था, 'मैं डिजिटली अपनी फैमिली से कनेक्ट रहता हूं, लेकिन इस वक्त उन्हें बेहद मिस कर रहा हूं। हालांकि आज के दौर में हम भले ही कितनी दूर हों लेकिन एक-दूजे को देख सकते हैं, बात कर सकते हैं।

56

संजय दत्त ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी के कई साल लॉकडाउन (जेल) में ही बिताए हैं लेकिन इस वक्त फैमिली को बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं। अब मुझे उनकी फिक्र सता रही है।

66

फैमिली के साथ सजंय दत्त।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories