संजीव कुमार ने अपने करियर में कई किरदार निभाए। आज भी उन्हें शोले के ठाकुर के नाम से जाता है। वहीं, एक फिल्म में उन्होंने 9 कैरेक्टर प्ले किए। 1970 में आई फिल्म खिलौना में उन्होंने पागल का किरदार निभाया था। वहीं, फिल्म दस्तक में उन्हें अपने रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।