वीर एक परफॉर्मर हैं। इसके साथ ही सपना के पति सिंगर, कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। उन्हें भी अपनी सिंगिंग के लिए जाना जाता है। वीर को 'खलनायक' (2018), 'रसूक आला जाट' (2017), 'Yaar Landlord' (2017) और 'थड्डी- बड्डी' (2016) के लिए जाना जाता है।