काशी विश्वनाथ के दर्शन कर विवादों में फंसी सैफ की बेटी, पुजारी बोले वो मुस्लिम है इसलिए...

Published : Mar 17, 2020, 04:56 PM ISTUpdated : Mar 19, 2020, 01:04 PM IST

मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान काशी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने और गंगा आरती को लेकर विवादों में घिर गई हैं। बता दें कि सारा अली खान हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए बनारस पहुंची थीं। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद गंगा आरती में भी शामिल हुईं। दरअसल, इस पूरे मामले में तब विवाद बढ़ गया, जब पता चला कि सारा ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हुए षोडशोपचार किया और शिवलिंग को भी स्पर्श किया। काशी के साधु-संतों ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताई है। 

PREV
110
काशी विश्वनाथ के दर्शन कर विवादों में फंसी सैफ की बेटी, पुजारी बोले वो मुस्लिम है इसलिए...
इस वजह से हुआ विवाद : दरअसल, सारा ने पूजन और स्पर्श उस वक्त किया, जब मंदिर का गर्भगृह बंद रहता है। इसे लेकर काशी के साधु संतों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। काशी विद्वत परिषद के डॉ. रामनारायण द्विवेदी का कहना है कि अगर पुजारियों ने स्पर्श दर्शन कराया है तो ये गलत हुआ है। वहीं काशी विकास समिति ने सारा के गैर-हिंदू होने के आधार पर आपत्ति जताई है।
210
सारा अली खान के दर्शन करने पर एक स्थानीय पुजारी का कहना है, "हिंदू धर्म में सारा की रुचि का हम स्वागत करते हैं लेकिन चूंकि वह मुसलमान हैं, इसलिए उन्हें धार्मिक संस्कारों में भाग नहीं लेना चाहिए था। सारा के लिए भले सब कुछ बेहद रोमांचक और मजेदार होगा, लेकिन हमारे लिए यह धार्मिकता का मामला है।"
310
वहीं, काशी विकास समिति ने सारा अली खान के मंदिर दौरे की जांच करने और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले को लेकर स्थानीय पंडितों और साधु-संतों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
410
बता दें कि सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके माथे पर त्रिपुंड लगा है और गले में माला दिख रही है। इसके साथ ही सारा विश्वनाथ मंदिर की गलियों में घूमकर यहां की खूबियों का वर्णन करती नजर आ रही हैं।
510
सारा अली खान के बनारस में मंदिरों के दर्शन करने पर समिति के महासचिव चंद्रशेखर कपूर का कहना है- "मंदिर में सारा का आना परंपराओं और यहां के तय मानदंडों के विरुद्ध है। इससे मंदिर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं, जहां साफतौर पर लिखा है कि मंदिर में 'गैर-हिंदुओं' का आना प्रतिबंधित है।"
610
कपूर ने कहा कि कुछ पुजारियों ने अच्छी दक्षिणा के चलते नियमों का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
710
काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह।
810
मां अमृता सिंह के साथ काशी में पूजा-अर्चना करतीं सारा अली खान।
910
काशी में पूजा-पाठ के बाद सारा अली खान ने बनारस की गलियों में घूम-घूमकर वीडियो बनाया।
1010
बनारस के बाजार में कुछ यूं घूमती नजर आईं सारा अली खान।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories