काशी विश्वनाथ के दर्शन कर विवादों में फंसी सैफ की बेटी, पुजारी बोले वो मुस्लिम है इसलिए...
मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान काशी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने और गंगा आरती को लेकर विवादों में घिर गई हैं। बता दें कि सारा अली खान हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए बनारस पहुंची थीं। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद गंगा आरती में भी शामिल हुईं। दरअसल, इस पूरे मामले में तब विवाद बढ़ गया, जब पता चला कि सारा ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हुए षोडशोपचार किया और शिवलिंग को भी स्पर्श किया। काशी के साधु-संतों ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताई है।
Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2020 11:26 AM IST / Updated: Mar 19 2020, 01:04 PM IST
इस वजह से हुआ विवाद : दरअसल, सारा ने पूजन और स्पर्श उस वक्त किया, जब मंदिर का गर्भगृह बंद रहता है। इसे लेकर काशी के साधु संतों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। काशी विद्वत परिषद के डॉ. रामनारायण द्विवेदी का कहना है कि अगर पुजारियों ने स्पर्श दर्शन कराया है तो ये गलत हुआ है। वहीं काशी विकास समिति ने सारा के गैर-हिंदू होने के आधार पर आपत्ति जताई है।
सारा अली खान के दर्शन करने पर एक स्थानीय पुजारी का कहना है, "हिंदू धर्म में सारा की रुचि का हम स्वागत करते हैं लेकिन चूंकि वह मुसलमान हैं, इसलिए उन्हें धार्मिक संस्कारों में भाग नहीं लेना चाहिए था। सारा के लिए भले सब कुछ बेहद रोमांचक और मजेदार होगा, लेकिन हमारे लिए यह धार्मिकता का मामला है।"
वहीं, काशी विकास समिति ने सारा अली खान के मंदिर दौरे की जांच करने और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले को लेकर स्थानीय पंडितों और साधु-संतों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
बता दें कि सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके माथे पर त्रिपुंड लगा है और गले में माला दिख रही है। इसके साथ ही सारा विश्वनाथ मंदिर की गलियों में घूमकर यहां की खूबियों का वर्णन करती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान के बनारस में मंदिरों के दर्शन करने पर समिति के महासचिव चंद्रशेखर कपूर का कहना है- "मंदिर में सारा का आना परंपराओं और यहां के तय मानदंडों के विरुद्ध है। इससे मंदिर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं, जहां साफतौर पर लिखा है कि मंदिर में 'गैर-हिंदुओं' का आना प्रतिबंधित है।"
कपूर ने कहा कि कुछ पुजारियों ने अच्छी दक्षिणा के चलते नियमों का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह।
मां अमृता सिंह के साथ काशी में पूजा-अर्चना करतीं सारा अली खान।
काशी में पूजा-पाठ के बाद सारा अली खान ने बनारस की गलियों में घूम-घूमकर वीडियो बनाया।
बनारस के बाजार में कुछ यूं घूमती नजर आईं सारा अली खान।