सैफ अली खान-अमृता सिंह के अलग होने को क्यों सही मानती है सारा, पापा-मम्मी के तलाक पर ऐसा था रिएक्शन

Published : Aug 05, 2021, 05:34 PM IST

मुंबई. ये तो सभी जानते हैं कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) बरसों पहले अलग हो चुके हैं और दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़े चुके हैं। इसी बीच दोनों की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने पेरेंट्स के तलाक को लेकर बात की। बता दें कि सारा जल्द ही वूट के शो फीट अप विद द स्टार्स के सीजन 3 में नजर आने वाली हैं। इस शो के अपकमिंग एप‍िसोड में सारा पेरेंट्स के साथ अपने रिश्ते पर चर्चा करेंगी। उन्होंने बताया कि कैसे मां अमृता सिंह और पापा सैफ अली खान के तलाक पर उन्होंने खुद को संभाला था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया था कि वे अपने मां-बाप के तलाक को लेकर काफी खुश भी थी। आखिर सारा ने ऐसा क्यों कहा, नीचे पढ़े...

PREV
17
सैफ अली खान-अमृता सिंह के अलग होने को क्यों सही मानती है सारा, पापा-मम्मी के तलाक पर ऐसा था रिएक्शन

सारा ने इस दौरान कहा- यह बहुत आसान था। अगर आपको दो ऑप्शंस नजर आ रहे हैं और जहां कोई भी खुश नहीं है तो उन्हें अलग हो जाना ही बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि अगर दो लोग अलग होने के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में खुश है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। मुझे नहीं लगता वे दोनों आख‍िर में एक-दूसरे के साथ खुश थे, तो इसल‍िए मुझे लगता है उस वक्त अलग हो जाना ही अच्छा फैसला था। ऐसे में जब भी आप मिलते हैं तो आपको एक अलग तरह की खुशी और वेलकम मिलता है।

27

सारा अपनी मां के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं। उन्होंने कहा- मैं अपनी मां के साथ रहती हूं। वो ही मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं और मेरे लिए सबकुछ हैं। उन्होंने पापा को लेकर कहा- पापा भी हमेशा फोन पर मेरे लिए मौजूद रहते हैं और मैं उनसे जब चाहें तब मिल सकती हूं। दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में अब बहुत खुश हैं और इस वजह से उनके बच्चे भी खुश हैं। 

37

बता दें कि 1991 में सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों की शादी करीब 13 साल चली और 2004 में तलाक हो गया। बता दें कि अमृता और सैफ के अलग होने की बड़ी वजह सैफ का आशिक मिजाजा होना था। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने एक इटैलियन मॉडल रोजा कैटलानो के लिए पत्नी अमृता को धोखा भी दिया था।

47

बता दें कि जब कपल का तलाक हुआ था उस वक्त सारा 10 साल की थी जबकि बेटा इब्राहिम 4 साल का था। अमृता और सैफ की शादी टूटने का काफी गहरा असर सारा और इब्राहिम पर पड़ा था। 4 साल का इब्राहिम अपने पापा से सवाल पूछा करता था कि अब्बा आप घर क्यों नहीं आते? 

57

अमृता को तलाक देने और रोजा से ब्रेकअप के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की थी। अब कपल के दो बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं। शायद कम ही लोग जानते है कि सारा बचपन से ही करीना की बहुत बड़ी फैन रही है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वे हमेशा चाहती थी कि करीना उनकी जिंदगी में आ जाए और आखिरकार उनकी मुराद पूरी और पापा सैफ ने करीना से दूसरी कर ली। 

67

जब सारा छोटी थी तब अमृता सिंह उसे करीना कपूर से मिलवाने फिल्म कभी खुशी कभी गम के सेट पर लेकर पहुंची थी। इस बात का खुलासा खुद करीना ने एक इंटरव्यू में किया था। इतना ही नहीं उन्होंने अमृता का तारीफ करते हुए यह भी कहा था कि वे एक अच्छी मां है। जिस तरह की परवरिश उन्होंने अपने दोनों बच्चों को दी वो साफ नजर आती है।

77

बात सारा के करियर की करें तो उन्होंने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आई थी। 2020 में सारा की 2 फिल्में कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल और वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 रिलीज हुई थीं। अब सारा जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories