Sarika Birthday: पैसों के लिए फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थी मां, यूं शादीशुदा पर आया था दिल

मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस और कमल हासन (Kamal Hassan) की एक्स वाइफ सारिका (Sarika) 61 साल की हो गई है। उनका जन्म 5 दिसंबर 1960 को दिल्ली में हुआ था। बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने वाली सारिका हालांकि, इंडस्ट्री में कुछ खास नाम कमाने में सफल नहीं रही। बता दें कि वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही। वे उस वक्त लाइमलाइट में आई थी जब उनका अफेयर शादीशुदा कमल हासन से शुरू हुआ था और वे बिना शादी किए ही मां बन गई थी। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाली सारिका को बाल कलाकार के रूप में खूब सफलता मिली। नीचे पढ़ें आखिर क्यों सारिका की मां उनसे जबरदस्ती फिल्मों में काम करवाती थी...

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2021 5:27 AM IST
18
Sarika Birthday: पैसों के लिए फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थी मां, यूं शादीशुदा पर आया था दिल

सारिका का पूरा नाम सारिका ठाकुर है। सारिका बॉलीवुड इंडस्ट्री की अब तक की सबसे सफल चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं। लेकिन उस समय उनका घर पर अच्छा वक्त नहीं बीतता था। पिता से अलग हुई मां केवल पैसों के लिए उन से काम करवाती रहती थीं। 

28

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मां का बिहेवियर उनके प्रति अच्छा नहीं था। एक बार उन्होंने काम के बदले में मिले 1500 रुपए से किताबें खरीद ली थी तो मां ने बुरी तरह उनको पीटा था। सारिका की जिंदगी में ऐसे उतार-चढ़ाव आए हैं कि वो अपने नाम के साथ ना तो अपने पिता का सरनेम जोड़ पाई और ना ही अपने पति कमल हासन का।

38

मात्र 5 की उम्र में सारिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया था। पैसों की तंगी के चलते सारिका कभी स्कूल नहीं जा सकीं थीं। कहा जाता है कि वो जो भी कमातीं थीं वो सबकुछ उनकी मां रख लेती थीं। खबरों की मानें तो मां के इसी डोमिनेटिंग बिहेवियर से परेशान होकर सारिका ने आखिरकार उनका साथ छोड़ दिया था।

48

फिल्मों में काम करते-करते उनकी मुलाकात कमल हासन से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर दोनों लिव-इन में रहने लगे। बता दें कि जब सारिका और कमल हासन एक-दूसरे के करीब आए तब कमल शादीशुदा थे।

58

कमल हासन के साथ लिव-इन में रहने के दौरान सारिका प्रेग्नेंट हुई और उन्होंने 1986 में बेटी श्रुति हासन को जन्म दिया। बेटी के जन्म के 2 साल बाद उन्होंने कमल हासन से 1988 में शादी की। इसके बाद उनकी एक और बेटी अक्षरा पैदा हुई। 

68

दोनों ने 16 साल साथ बताए और 2004 में दोनों अलग हो गए। हाल ही में श्रुति ने एक इंटरव्यू  खुलासा किया कि वो अपने पेरेंट्स के तलाक से बेहद खुश थी। क्योंकि उनका मानना है कि दो लोग अगर साथ नहीं रह सकते तो उन्हें जबरन साथ नहीं रहना चाहिए। 

78

श्रुति ने कहा था- दोनों बेहतरीन और शानदार इंसान हैं। उनका साथ रहना उनकी इस अच्छाई को खत्म कर रहा था। जब दोनों अलग हुए तो मैं बहुत छोटी थी। ये बहुत आसान था और हम सभी बहुत खुश थे। मैं उनके लिए बहुत एक्साइटेड थी क्योंकि अब वे अपनी जिंदगी जीने वाले थे। 

88

70 और 80 के दशक में सारिका ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन कमल हसन से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। उन्होंने श्रीमान श्रीमती, सत्ते पे सत्ता, राज तिलक, तहान, मनोरमा सिक्स फीट अंडर, भेजा फ्राई और परजानिया जैसी फ‍िल्‍मों में काम किया। परजानिया के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

 

ये भी पढ़ें -
Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम

अनबन की खबरों के बीच ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor संग यहां एन्जॉय कर रहीं Malaika Arora, सामने आईं New Photos

जो लड़की बनने वाली थी बहू उसी की बहन पर आ गया था Jaaved Jaaferi के पापा का दिल, ऐसी है एक्टर की Family

शुरू हुई Ankita Lokhande की शादी की रस्में, होने वाले पति की गोद में बैठ खिलखिलाती दिखी दुल्हनिया

इवेंट में सबके सामने सरक गई Shilpa Shetty की ड्रेस, फिर यूं संभाला हाथ से, इन हीरोइनों का दिखा बोल्ड लुक

कमाई के मामले में होने वाली दुल्हन Katrina Kaif की दूर-दूर तक बराबरी नहीं करते Vicky Kaushal

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos