खुल गया Sanjay Dutt की पत्नी के परफेक्ट फिगर का राज, खुद को ऐसे फिट रखती है 42 साल की मान्यता

मुंबई. संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं, उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन बच्चों और पति संजय के साथ अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वैसे, आपको बता दें कि उन्होंने 42 की उम्र में अपने आपको काफी मेनटेन किया हुआ है। मान्यता ने अब अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैन्स भी उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। नीचे पढ़िए कि खुद को कैसे फिट रखती है मान्यता दत्त...

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2021 6:49 AM IST
110
खुल गया Sanjay Dutt की पत्नी के परफेक्ट फिगर का राज, खुद को ऐसे फिट रखती है 42 साल की मान्यता

मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है मान्यता के परफेक्ट फिगर का आखिर राज क्या है। वह इनदिनों अपनी फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट हैं। 

210

सामने आए वीडियो में मान्यता सफेद रंग के टॉप और ब्लैक एंड वाइट ट्रैक पेंट्स में जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वे खुद को फिट रखने के लिए डिफरेंट एक्सरसाइज करती हैं। इसके अलावा वे अपनी डाइट पर खूब ध्यान देती है।

310

सामने आए वीडियो में वे जिम में केबल क्रॉस-ओवर्स करती दिख रही हैं। इसे हाथों और चेस्‍ट के लिए काफी अच्‍छा वर्कआउट माना जाता है। ये एक्‍सरसाइज कंधे और पीठ की मांसपेशियों को एक्‍टिवेट करने में भी मदद करती है।

410

बता दें कि संजय दत्त वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन शादी करना चाहते थे। हालांकि यह बसंत पंचमी को हुई। संजय और मान्यता ने शादी से पहले करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इनकी शादी में बॉलीवुड से उनके दोस्त सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी खास तौर पर शामिल हुए थे।

510

बात अगर मान्यता की करें तो उनका जन्म मुंबई की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। हालांकि उनकी परवरिश दुबई में हुई। दुबई से मुंबई आईं मान्यता सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। लेकिन उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिला तो वो B-ग्रेड फिल्मों में काम करने लगी थीं।

610

मान्यता और संजय की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और मान्यता ने फिल्में छोड़ने का मन बना लिया था। संजय जानते थे कि मान्यता ने 2005 में बी ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में काम किया है और वो इससे खुश नहीं थीं। संजय खुद भी नहीं चाहते थे कि वो ऐसी फिल्मों में काम करें।

710

इसके बाद, संजय ने मान्यता की इस फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीद लिए थे। यहां तक कि मान्यता के प्यार में वो इस कदर आगे बढ़ चुके थे कि उन्होंने मार्केट से इस फिल्म की सीडी और डीवीडी हटवाने में भी पूरी ताकत झोंक दी।

810

संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी त्रिशाला 33 साल की हैं, जबकि उनकी सौतेली मां यानी मान्यता 42 साल की हैं। दोनों की उम्र में महज 9 साल का ही अंतर है। यही वजह थी कि संजय दत्त की फैमिली मान्यता से उनकी शादी के खिलाफ थी।

910

संजय की बहनें प्रिया और नम्रता मान्यता को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं। जब संजय ने मान्यता से शादी की थी तो दोनों ही बहनें इसमें शामिल नहीं हुई थी। हालांकि, वक्त के साथ-साथ ननद-भाभी के बीच रिश्ते सुधर गए।

1010

2003 में आई प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में मान्यता ने एक आइटम सॉन्ग 'अल्हड़ जवानी' किया था। इसी के बाद मान्यता को बॉलीवुड में पहचान मिली। मान्यता जब बॉलीवुड में आईं तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया था। हालांकि गंगाजल में काम करने के बाद प्रकाश झा ने ही उन्हें नया स्क्रीन नेम मान्यता दिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos