हर कीमत पर 2 बच्चों के बाप को पाना चाहती थी ये एक्ट्रेस, मोहब्बत के लिए पिता से कर बैठी थी बगावत

Published : Sep 18, 2022, 07:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शबाना आजमी (Shabana Azmi) जिनकी एक्टिंग अदाकारी की मिसाल दी जाती है आज यानी 18 सितंहर को 72 साल की साल हो गई है। उनका जन्म 19750 को हैदराबाद में हुआ था। शबाना ने शुरू से घर में फिल्मी माहौल देखा और यहीं वजह है कि उन्होंने भी एक्टिंग की फील्ड में ही अपना बनाया। वैसे, तो उन्होंने ज्यादा आर्ट फिल्मों में ही काम किया, जिसके लिए कई बार नेशनल लेवल के अवॉर्ड्स भी मिले। उन्होंने 1974 में आई फिल्म अंकुर से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। ये तो हुई शबाना के करियर की बात लेकिन उनके अफेयर्स के किस्से भी कम मशहूर नहीं हुए। वे शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पर इस कदर फिदा हो गई थी और उन्हें हर कीमत पर पाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने अपने पिता तक से बगावत कर डाली थी। नीचे पढ़ें कैसे बढ़ी थी शबाना आजमी और शादीशुदा जावेद अख्तर के बीच नजदीकियां...

PREV
18
हर कीमत पर 2 बच्चों के बाप को पाना चाहती थी ये एक्ट्रेस, मोहब्बत के लिए पिता से कर बैठी थी बगावत

बात उन दिनों की है जब जावेद अख्तर, शबाना के पिता कैफी आजमी से लिखने सीखते थे। और यही वो लम्हा था जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। हालांकि, जावेद उस समय शादीशुदा थे और 2 बच्चों के पिता थे।

28

जब जावेद और शबाना के बीच बढ़ती नजदीकियों की जानकारी हनी ईरानी (जावेद की पत्नी) के कानों तक पहुंची तो दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। वैसे तो जावेद अपने बच्चे जोया और फरहान अख्तर की वजह से हनी को छोड़ना नहीं चाहते थे, आपसी झगड़ों की वजह घर का माहौल खराब होने लगा था।
 

38

ऐसा कहा जाता है कि रोज-रोज घर में झगड़ों से तंग आकर एक दिन हनी ईरानी ने फैसला कर लिया और शौहर जावेद अख्तर को शबाना के पास जाने की इजाजत दे दी। फिर जावेद ने हनी को तलाक दे दिया और शबाना से शादी की।

48

हालांकि, शबाना के लिए जावेद अख्तर से शादी करना इतना भी आसान नहीं था। इसकी वजह थी उनके पिता कैफी आजमी। कैफी नहीं चाहते थे उनकी बेटी किसी शादीशुदा मर्द से शादी करें।

58

लेकिन कहा जाता है कि शबाना आजमी, जावेद अख्तर की मोहब्बत में इस कदर पागल थी कि उन्होंने अपने पिता तक से बगावत कर ली थी और जावेद से ही शादी करने करने जिद कर बैठी थी।

68

आखिरकार बेटी की जिद के आगे पिता कैफी आजमी को झुकना पड़ा और फिर शबाना-जावेद ने 1984 में शादी की। शादी के इतने सालों बाद भी कपल का कोई बच्चा नहीं है। हालांकि, जावेद के दोनों बच्चे फरहान और जोया अख्तर के साथ शबाना अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है। 
 

78

वैसे, आपको बता दें कि जावेद अख्तर से पहले शबाना डायरेक्टर शेखर कपूर से प्यार करती थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

88

आपको बता दें कि शबाना ने अपने करियर में बॉलीवुड के हर सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, विनोद खन्ना, संजीव कुमार, जितेंद्र, विनोद मेहरा, शत्रुघ्न सिन्हा सहित अन्य स्टार्स के साथ काम किया।

 

ये भी पढें..

SEX क्लिप लीक के बाद अब वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ये वीडियो, भोजपुरी एक्ट्रेस को देख मच रहा बवाल

PM MODI BIRTHDAY: कभी सलमान खान के साथ उड़ाई पतंग तो शाहरुख-आमिर संग ली सेल्फी, PHOTOS में देखें बॉन्डिंग

BOX OFFICE का गणित बिगाड़ने आ रही ये 2 मूवी, बजट इतना कि बन जाए KGF 2 और RRR जैसी 10 फिल्में

खून खौल गया था सलमान खान का जब Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट्स ने मचाई थी गंदगी

SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई सनी लियोनी, प्रिटेंड बिकिनी में दिए हॉट पोज तो मर मिटे चाहने वाले

108 दिन में मिलेगा SEX-सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, 1900 Cr की ये फिल्म आ रही सबकी नाक में दम करने 

Recommended Stories