शाहरुख को बुक्स पढ़ने का बहुत शौक है। इसलिए उनके इस घर में किताबों से भरी एक रैक भी थी। जिसे खूबसूरत बनाने के लिए कुछ फूलदान रखे गए थे। इस सिंपल से घर में एक्टर अपने परिवार के साथ कई सालों तक रहें। सोसाइटी के नाम के साथ आज भी शाहरुख की नेमप्लेट लगी है।