वन BHK बराबर है शाहरुख की वैनिटी का बाथरूम, बेहद लग्जीरियस हैं इन 9 स्टार्स की वैन

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी किंग साइज लाइफ के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे उनका बैंड स्टैंड स्थित बंगला 'मन्नत' हो, या दुबई के पाम जुमैरा का विला। इतना ही नहीं, शाहरुख की वैनिटी वैन भी बेहद स्टाइलिश और लग्जीरियस है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने किया है। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में स्वरा ने कहा कि शाहरुख की वैनिटी वैन का बाथरूम वन BHK बराबर है। वैसे, शाहरुख ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी वैनिटी में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं रहती हैं। हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स की लग्जीरियस वैनिटी के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2019 1:48 PM IST / Updated: Aug 11 2019, 07:22 PM IST
19
वन BHK बराबर है शाहरुख की वैनिटी का बाथरूम, बेहद लग्जीरियस हैं इन 9 स्टार्स की वैन
शाहरुख खान की वैनिटी वैन हाइड्रोलिक सिस्टम से लैस है। इसमें शाहरुख के लिए मेकअप, शॉवर, टीवी, बेडरूम व मीटिंग रूम है। बताया जा रहा है इसे शाहरुख के मन मुताबिक डिजाइन करने में दिलीप को करीब 45-60 दिन लगे हैं। शाहरुख के लिए बस में ही जिम की फैसेलिटी भी है। इसकी खासियत यह है कि इसे चलने के दौरान छोटा किया जा सकता है, जबकि खड़ी रहने पर इसे बड़ा किया जा सकता है। शाहरुख के मूड के मुताबिक वैन की लाइट को एडजस्ट किया जा सकता है।
29
ऐश्वर्या राय की वैनिटी वैन का इंटीरियर बेहद खास है। वैन की अंदर की वॉल व्हाइट कलर की है। वहीं, पर्दे ब्राउन कलर के हैं। ऐश की वैन में मल्टी कलर के कुशन्स भी देखें जा सकते हैं। वैन में छोटा सा फ्रिज, फ्लैट स्क्रीन टीवी सहित अन्य फैसिलिटी उपलब्ध हैं।
39
सलमान की आलीशान वैनिटी में मेकअप रूम के अलावा स्टडी रूम भी है, जहां सलमान फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ते और रिहर्सल करते हैं। बस में बैड के अलावा वो सारी चीजें मौजूद हैं, जो एक सुपरस्टार के लिए होती हैं। बस में शॉवर और टॉयलेट के अलावा मूड के हिसाब से एडजस्ट होने वाली लाइटिंग भी है।
49
रणबीर कपूर की वैनिटी की खासियत यह है कि उनकी वैन में पुरानी फिल्मों के पोस्टर लगे हुए हैं। इसके अलावा यह काफी कूल है और इसमें रणबीर की पसंद और जरूरत के मुताबिक सभी चीजें मौजूद है।
59
दीपिका पादुकोण की वैनिटी वैन साउंड प्रूफ है। वैन में प्राइवेट जोन के अलावा स्मॉल सीटिंग एरिया, स्टाफ एरिया, किचन और वॉशरूम है। वैन में दीपिका के लिए अलग से वॉशरूम की व्यवस्था है। इसमें टीवी, बेडरूम व मीटिंग रूम है। वैन में जिम की सुविधा भी है।
69
अक्षय कुमार ने अपनी वैनिटी वैन का नाम अगस्त्य रखा है। व्हाइट कलर वाली अक्षय की वैनिटी वैन का लुक काफी इम्प्रेसिव है और यह अंदर से घर का फील देती है।
79
अजय देवगन की वैनिटी काफी अमेजिंग और यूनिक है। डिजाइन, शेप और इक्विपमेंट्स के मामले में तो यह बेजोड़ है ही, इसके साथ ही इसमें खूबसूरत जिम भी है।
89
ऋतिक रोशन की वैनिटी वैन काफी बड़ी और आलीशान है। उनकी वैन 12 मीटर लंबी है। इसके फ्रंट सेक्शन में एक ऑफिस और बड़ा लाउंज है। इतना ही नहीं वैन में शानदार बेड, शॉवर और टॉयलेट भी है। उनके बेडरूम में 42 इंच का एलसीडी भी लगा है। वैन का वुडन एंड ग्लास इंटीरियर इसे बेहद खूबसूरत लुक देता है। वैन के लाउंज में भी 52 इंच का एलसीडी लगा है।
99
संजय दत्त की वैनिटी वैन को वॉल्वो ने डिजाइन किया है। 12 मीटर लंबी इस वैन का एक्सटीरियर बेहद शानदार है। इसमें ऑफिस लाउंज के अलावा 42 और 52 इंच के दो बड़े एलसीडी लगे हैं। बस के सभी कंपोनेंट्स मसलन बार एंड चेयर हाइड्रोलिक हैं। दूसरी बसों की तरह ही इसमें भी शानदार टॉयलेट और शॉवर की फेसिलिटी है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos