करीना कपूर ने ही शाहिद कपूर को पहले प्रपोज किया था। सालों पहले करन जौहर के चैट शो में दोनों शामिल हुए थे। इसमें जब करन ने करीना से पूछा-आपने ही पहल की होगी, मुझे नहीं लगता कि शाहिद ने कुछ कहा होगा? इसके जवाब में करीना ने कहा था- हां, मैंने ही पहल की थी। शाहिद ने तो कभी ध्यान नहीं दिया था।