जब बेडरूम सीक्रेट के सवाल पर शरमा गए थे शाहिद कपूर, लेकिन पत्नी मीरा ने दिया था ये जवाब

Published : Jun 09, 2020, 02:21 PM ISTUpdated : Jun 09, 2020, 02:37 PM IST

मुंबई. बी-टाउन में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। मीरा एक सामान्य मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन स्टाइल और फैशन के मामले में किसी दीवा से कम नहीं हैं। शाहिद और मीरा की उम्र में 14 साल का अंतर है। उम्र का इतना फासला होने के बाद भी वो दोनों साथ में एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों के दो बच्चे भी हैं। अपने फैशन और स्टाइल के अलावा मीरा बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बेडरूम सीक्रेट्स शेयर कर दिए थे। 

PREV
15
जब बेडरूम सीक्रेट के सवाल पर शरमा गए थे शाहिद कपूर, लेकिन पत्नी मीरा ने दिया था ये जवाब

दरअसल, एक बार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी नेहा धूपिया के टॉक शो में पहुंची थी। तब इस शो में उनसे एक सवाल के दौरान फेवरिट सेक्स पोजिशन के बारे में सवाल पूछ लिया गया था। इस सवाल पर शाहिद कपूर चुप और शर्मा गए थे। 

25

हालांकि, मीरा फिर भी इतनी बोल्ड हैं कि उन्होंने इसका जवाब दिया और शाहिद शर्माते हुए उन्हें देखते ही रहे। मीरा की इस बोल्डनेस का तो हर कोई कायल हो ही जाएगा। शाहिद की थोड़ी सी खामोशी के तुरंत बाद मीरा का कहना था कि उन्हें लगता है कि शाहिद बेडरूम में बेहद संयमित रहते हैं। 

35

मीरा बताती हैं कि शाहिद हमेशा उन्हें बताते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं। मीरा के इस जवाब को सुनकर शाहिद शर्म से लाल हो गए थे। अब इसमें कितनी सच्चाई है इस बारे में तो यह कपल ही जानता होगा।
 

45

शाहिद कपूर की पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' सुपरहिट रही और उनके काम की भी काफी तारीफ हुई। इसके बाद शाहिद ने 'जर्सी' के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी। 

55

शूटिंग के बीच में शाहिद के चोट लगी तो वह अपने घर आ गए। उसी दौरान कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो गया तो पिछले कई महीने से शाहिद अपने परिवार के साथ घर ही हैं। उम्मीद है कि लॉकडाउन खुलने के बाद जल्दी ही उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories