शादी के अगले दिन ही शाहरुख, गौरी को लेकर मुंबई आ गए थे। शाहरुख पत्नी को अपने उसी बैचलर वाले फ्लैट में रखने का मन बना चुके थे। लेकिन अजीज मिर्जा जो शाहरुख के अच्छे दोस्त थे, उन्हें ये बात सही नहीं लगी और अजीज ने शाहरुख और गौरी के लिए कुछ दिनों के लिए एक होटल बुक कर दिया।