मच्छरों से भरे घटिया कमरे में सुहागरात वाले दिन इसलिए गौरी को करना पड़ा था पति शाहरुख का इंतजार

Published : Apr 17, 2020, 04:18 PM ISTUpdated : Apr 23, 2020, 11:32 AM IST

मुंबई. देशभर में कोरोना की वजह दहशत फैली हुई है। पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। इस दौरान सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से सुनने और पढ़ने को मिल रहे हैं। ऐसे में शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे आपको बता दें कि शाहरुख इन दिनों फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। शाहरुख लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं और उनके पास फिलहाल किसी फिल्म का ऑफर भी नहीं है।

PREV
19
मच्छरों से भरे घटिया कमरे में सुहागरात वाले दिन इसलिए गौरी को करना पड़ा था पति शाहरुख का इंतजार

वैसे, शाहरुख पत्नी गौरी से कितनी मोहब्बत करते हैं ये बात हर कोई जानता है। वो अक्सर गौरी से अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। लेकिन शाहरुख और गौरी की शादी इतनी आसान नहीं थी। शाहरुख मुस्लिम गौरी हिंदू दोनों के कल्चर में काफी अंतर था। जैसे तैसे परिवार को मनाया और शादी की। उस वक्त शाहरुख अपने करियर को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे। 

29

कुछ साल पहले शाहरुख ने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी सुहागरात बर्बाद हो गई थी और गौरी को अकेले ही मच्छरों से भरे एक घटिया कमरे में अकेले ही रात गुजारनी पड़ी थी। उनका यहीं इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

39

शादी के अगले दिन ही शाहरुख, गौरी को लेकर मुंबई आ गए थे। शाहरुख पत्नी को अपने उसी बैचलर वाले फ्लैट में रखने का मन बना चुके थे। लेकिन अजीज मिर्जा जो शाहरुख के अच्छे दोस्त थे, उन्हें ये बात सही नहीं लगी और अजीज ने शाहरुख और गौरी के लिए कुछ दिनों के लिए एक होटल बुक कर दिया। 

49

शाहरुख को याद आया कि उन्हें हेमा मालिनी को अपने मुंबई आने की खबर देनी चाहिए। दरअसल, शादी के समय शाहरुख फिल्म 'दिल आशना है' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हेमा मालिनी थीं। जैसे ही शाहरुख ने हेमा मालिनी को बताया कि वो मुंबई आ गए हैं तो उन्होंने तुरंत शाहरुख को शूटिंग पर बुला लिया।

59

शाहरुख उस रात गौरी को भी सेट पर ले गए। गौरी ने सेट पर एक कमरे मे शाहरुख के लौटने का इंतजार किया। उस रात गौरी सुहाग का जोड़ा पहने शाहरुख का इंतजार करती रही। 
 

69

इस कमरे में गौरी रात को इंतजार करते-करते कुर्सी पर ही सो गई। काम खत्म करके शाहरुख सुबह 6 बजे वापस लौटे।

79

खबरों की मानें तो जिस कमरे में बैठकर गौरी रातभर शाहरुख का इंतजार कर रही थी वो कमरा बेहद गंदा और मच्छरों से भरा पड़ा था। 
 

89

बाद में एक इंटरव्यू में शाहरुख ने उस रात को याद करके कहा- उस दिन मुझे अपने फैसले पर काफी रोना आया। वो दिन मेरे और गौरी के लिए बहुत खराब था। वो गौरी और मेरी सुहागरात थी जो एक घटिया से मच्छरों से भरे कमरे में गौरी ने मेरा इंतजार करते हुए काटी थी। जब मैं शूटिंग से वापस आया तो मैंने गौरी को उठाया लेकिन कुछ कहा नहीं और उसने भी मुझसे कुछ नहीं पूछा। हम चुपचाप होटल के लिए निकल गए। 

99

शाहरुख खान और गौरी अपने तीनों बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम के साथ।

Recommended Stories