Published : Mar 24, 2020, 05:26 PM ISTUpdated : Mar 31, 2020, 09:49 PM IST
मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की गिनती सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में की जाती है। सुहाना इन दिनों अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही है। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से विदेश में रह रही सुहाना बेहद घबरा गई हैं। इसलिए उन्होंने खुद को घर में कैद कर लिया है। हालांकि, बेटी की हालत देख पापा शाहरुख चिंतित हैं। हालांकि, सुहाना सोशल मीडिया पर एक्टिव है और खुद को अपडेट रख रही हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते शाहरुख की लाडली सुहाना ने खुद को घर में कैद कर लिया है। और वह अपना टाइम पास हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप की फिल्म देखकर कर रही हैं।
28
सुहाना ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटी-सी क्लिप शेयर की, जिसमें उन्होंने फैन्स को बताया कि वह मेरिल स्ट्रीप की फिल्में देख रही हैं। हालांकि, यह अभी तक पता नहीं चला है कि सुहाना इस समय घर में अकेली हैं या उनके साथ दोस्त भी हैं।
38
सुहाना न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं और कोरोना वायरस यूएस में सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति में हैं। यहां अभी तक 13 हजार से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।
48
बता दें कि कुछ पहले ही सुहाना ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पापा शाहरुख को छोड़कर फैमिली के हर मेंबर की फोटो शेयर की थी।
58
सुहाना को डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं।
68
पापा शाहरुख चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें।
78
सुहाना, पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती है। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। सुहाना, पापा के काफी करीब हैं।
88
शाहरुख ने एक बार करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में बेटी के सवाल पर कहा था, "यदि कोई लड़का मेरी बेटी के लिप्स पर किस करेगा तो मैं उसका होंठ उखाड़ कर फेंक दूंगा।"