बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद पहली बार सामने आए शाहरुख खान, आर्यन से जेल में हुई इतने मिनट बात

Published : Oct 21, 2021, 10:19 AM ISTUpdated : Oct 21, 2021, 10:42 AM IST

मुंबई. क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में 2 अक्टूबर को गिरफ्तार हुआ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) फिलहाल जेल में ही रहेगा। बुधवार को कोर्ट ने एक बार फिर आर्यन की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अब आर्यन के वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बता दें कि आर्यन 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं। बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद से यह पहला मौका है जब शाहरुख नजर आए। दरअसल, वे छुपते-छुपाते बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे लेकिन मीडिया को भनक लग गई और वे भिड़ में फंस गए। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि शाहरुख सबसे बचकर अपनी कार में बैठने की कोशिश कर रहे हैं। नीचें देखें भिड़ में फंसे शाहरुख खान की फोटोज...

PREV
18
बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद पहली बार सामने आए शाहरुख खान, आर्यन से जेल में हुई इतने मिनट बात

शाहरुख खान गुरुवार सुबह बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड पहुंचे। उन्होंने इस दौरान हल्की आसमानी रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी और गॉगल लगा रखा था। 

28

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात करीब 20 मिनट तक हुई। बातचीत के दौरान दोनों के बीच शीशे की दीवार थी। दोनों ने इंटरकॉम पर बातचीत की। इस मुलाकात के दौरान जेल के अधिकारी भी मौजूद थे।

38

इससे पहले शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी। बता दें कि इन दिनों दोनों ही बेटे के लिए परेशान हैं और उसकी सेहत को लेकर जेल के अधिकारियों से जानकारी लेते रहते हैं।

48

आर्थर रोड जेल बेटे से मिलने पहुंचे शाहरुख खान उस वक्त शॉक्ड रह गए जब उन्होंने देखा कि वहां भारी संख्या में मीडिया और कैमरामैन मौजूद थे। 

58

बेटे से मिलकर बाहर आए शाहरुख खान को उनका कार तक पहुंचना मुश्किल हो गया था। उनके बॉडीगार्ड्स उन्हें सबसे बचते बचाते कार तक लेकर आए।

68

रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान के साथ भी अन्य कैदियों की तरह ही बर्ताव किया जा रहा है। सुपरस्टार का बेटा होने के बावजूद उन्हें अलग से कोई सुविधा मुहैया नहीं करवाई जा रही है। आर्थर रोड जेल में इस समय करीब 3200 कैदी बंद हैं, इनमें से कई खूंखार भी है।

78

जेल में आर्यन अन्य कैदियों की तरह ही रह रहे हैं, उन्हें सबके साथ 6 बजे सुबह उठना पड़ता है और 7 बजे सुबह नाश्ता दिया जाता है। शाम होते ही उन्हें अपने बैरक में लौटना होता है। इस तरह आर्यन पर कई तरह की पाबंदी भी लगाई गई है।

88

खबरों की मानें तो जब से बेटा आर्यन ड्रग्स केस में फंसा है शाहरुख खान ने अपने सारे अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम करना बंद कर दिया है। 

 

ये भी पढ़े-

इस हीरो की जिंदगी का वो काला दिन जब पापा ने ही खत्म किया पूरा परिवार, ऐसे गम में बदली थी खुशियां

इनको देखते ही घबरा गया करीना कपूर का बेटा, फटी की फटी रह गई आंखें, उधर मोबाइल में बिजी दिखी बेबो

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

कार के अंदर से ही कैमरे को घूरता दिखा करीना कपूर का छोटा बेटा, इस बार मां नहीं इनकी गोद में आया नजर

जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

Recommended Stories