वो फिल्म जिसमें काजोल ने प्रेग्नेंसी में भी किया खूब दिल लगाकर काम लेकिन फिर घटी थी दर्दनाक घटना

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan), जया बच्चन (jaya bachchan), शाहरुख खान (shahrukh khan), काजोल (kajol), ऋतिक रोशन (hrithik roshan) और करीना कपूर (kareena kapoor) स्टारर कभी खुशी कभी गम (kabhi khushi kabhie gham) को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं। करन जौहर (karan johar) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 दिसंबर, 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है के बाद करन जौहर के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म थी। यह 2001 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म ने 55.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लेकिन कम ही लोग जानते है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल प्रेग्नेंट थी लेकिन उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया था। आइए, जानते है फिल्म से जुड़े कुछ किस्से...

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 2:04 PM / Updated: Dec 16 2020, 10:12 AM IST
19
वो फिल्म जिसमें काजोल ने प्रेग्नेंसी में भी किया खूब दिल लगाकर काम लेकिन फिर घटी थी दर्दनाक घटना

काजोल ने फिल्म की शूटिंग दिल लगाकर की थी। फिल्म में उनकी जोड़ी शाहरुख खान के साथ। यही वो वक्त था जब शाहरुख और कालोज की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था।

29

काजोल ने इंटरव्यू में बताया था- फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के समय मैं प्रेग्नेंट थी लेकिन उस दौरान मेरा मिसकैरेज हो गया। फिल्म बहुत अच्छी कमाई कर रही थी लेकिन मैं उस वक्त अस्पताल में थी। इसके बाद मेरा एक और मिसकैरेज हुआ था। फिर मैंने न्यासा और युग को जन्म दिया। फिल्म वी आर फैमिली की शूटिंग के दौरान काजोल अपने दूसरे बेटे यूग को जन्म देने वाली थीं।

39

फिल्म का निर्देशन करन जौहर ने किया था। साथ ही करन ने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी।

49

फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल करन जौहर के पिता यश जौहर से प्रेरित था। यही वजह थी कि फिल्म में उनका नाम यश रायचंद रखा गया था। इतना ही नहीं फिल्म में उनका जन्मदिन भी उसी दिन मनाया जाता है जिस दिन यश जौहर का जन्मदिन था।

59

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने भी एक कैमियो किया था। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले करन से कहकर उन्होंने यह सीन हटवा दिया था।

69

फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी करीब 20 साल बाद देखी गई थी, क्योंकि इससे पहले ये दोनों 1981 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला में साथ में नजर आये थे।

79

फिल्म में जब शाहरुख खान की एंट्री हेलीकॉप्टर से दिखाई जाती है तो हेलीकॉप्टर पर दिखाया गया लोगो वास्तव में यशराज फिल्म्स का है लेकिन फिल्म की कहानी के मुताबिक उसे यश रायचंद के नाम से दिखाया जाता है।

89

फिल्म में शाहरुख खान के बचपन का किरदार उन्हीं के बड़े बेटे आर्यन खान ने निभाया था।

99

आमिर खान ने करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में कहा था कि जब उन्होंने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान 'कभी खुशी कभी गम' देखी तो उन्हें पसंद नहीं आई थी। वहां पूरी कास्ट मौजूद थी, लेकिन जैसे ही फिल्म खत्म हुई वे बिना किसी को बधाई दिए निकल गए। उन्होंने उस वक्त करन और शाहरुख को नजरअंदाज भी किया था। हालांकि, शो के दौरान उन्होंने करन से माफी भी मांगी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos