आमिर खान ने करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में कहा था कि जब उन्होंने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान 'कभी खुशी कभी गम' देखी तो उन्हें पसंद नहीं आई थी। वहां पूरी कास्ट मौजूद थी, लेकिन जैसे ही फिल्म खत्म हुई वे बिना किसी को बधाई दिए निकल गए। उन्होंने उस वक्त करन और शाहरुख को नजरअंदाज भी किया था। हालांकि, शो के दौरान उन्होंने करन से माफी भी मांगी थी।