जब मक्खी गिरी कोल्ड ड्रिंक तक पी गए शाहरुख, रास्ते भर उल्टियां कर करके हुआ था बुरा हाल
मुंबई। शाहरुख खान लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। आखिरी बार वो 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। हाल ही में शाहरुख कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के शो 'डांस प्लस 5' के सेट पर पहुंचे। शाहरुख ने पहले तो यहां खूब मजाक मस्ती की लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ मजेदार बातें भी बताईं।
Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2020 10:52 AM IST / Updated: Jan 23 2020, 12:41 PM IST
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने डांस प्लस 5 में बताया कि जब उन्हें पहली सैलरी मिली थी तो वो उस कमाई से ताजमहल देखने गए थे। हालांकि वहां से लौटते वक्त शाहरुख के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी हालत खराब हो गई थी।
शो में शाहरुख खान ने अपने इस सफर पर बात करते हुए कहा, "मुझे पहली तनख्वाह के रूप में 50 रुपए मिले थे। मैं इस कमाई से ताजमहल देखने चला गया। हालांकि मेरी ज्यादातर कमाई ट्रेन के टिकट पर ही खर्च हो गई थी।
थोड़े-बहुत जो पैसे बचे थे, मैंने उससे एक गिलास कोल्ड ड्रिंक खरीदी, लेकिन उसमें मक्खी गिर गई थी। हालांकि मक्खी गिरने के बाद भी मैं उसे फेंकना नहीं चाहता था और पी गया। बाद में मुझे पूरे सफर के दौरान उल्टी होती रही।
शाहरुख खान ने यह भी कहा कि वो जब वह 95 साल के हो जाएंगे, तब भी छैया-छैया गाने पर डांस करेंगे। शाहरुख ने कहा- ट्रेन की छत पर व्हीलचेयर बैठूंगा और अपने साथ रेमो को भी ले जाऊंगा।"
करियर की शुरुआत में शाहरुख ने कई शादियों में भी परफॉर्म किया था। इस बारे में जब शाहरुख से कहा जाता था तो वो कहते थे, ‘हां मैं डांस करता हूं और मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है।’
अपनी फिल्मों और सक्सेस के बारे में शाहरुख कहते हैं, 'मैं कभी हीरो नहीं बन पाता, अगर जूही चावला मेरे साथ काम करने के लिए हामी नहीं भरतीं।' बता दें शाहरुख ने सबसे पहले जूही के साथ 1992 में फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ की थी।
बता दें कि शाहरुख खान पिछले दो साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। दिसंबर, 2018 में उनकी फिल्म जीरो आई थी। हालांकि यह बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। उसके बाद से अब तक वो न तो किसी फिल्म में आए हैं और न ही किसी भी फिल्म का अनाउंसमेंट अब तक हुआ है।