करीना कपूर के दादा ने की थी भागकर शादी, पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी के लिए रखी थी अजीब शर्त

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) के छोटे दादा शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) का आज यानी 21 अक्टूबर को 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म  1931 में मुंबई में हुआ था। घर में फिल्मी माहौल होने पर शम्मी कपूर का इंट्रेस्ट भी एक्टिंग की ओर हो गया और वह भी एक्टर बनने का सपना देखने लगे। 1953 में रिलीज हुई फिल्म जीवन ज्योति से बतौर एक्टर शम्मी कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा। अपनी एक्टिंग और डांसिंग के जरिए लोगों को दीवाना बनाने वाले शम्मी कपूर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। उनकी पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रही। पहले वे किसी और हीरोइन से प्यार करते थे लेकिन उन्होंने दूसरी एक्ट्रेस के साथ भागकर शादी की थी। लेकिन गंभीर बीमारी की वजह से पत्नी की मौत हो गई और फिर दूसरी शादी उन्होंने एक अजीब सी शर्त रखकर की थी। नीचे पढ़े शम्मी कपूर की पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ से जुड़ी कई बातें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2021 6:57 AM IST

18
करीना कपूर के दादा ने की थी भागकर शादी, पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी के लिए रखी थी अजीब शर्त

शम्मी कपूर करियर शुरू करने से पहले अपने पिता पृथ्वीराज कपूर की थिएटर कंपनी से जुड़े। वे मिस्र की फेमस बेली डांसर के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन जब वह वापस अपने देश लौट गईं तो दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। 

28

फिल्मों में काम करते-करते शम्मी कपूर का दिल मुमताज पर भी आया था। उन्होंने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। उस समय मुमताज भी शम्मी से प्यार करती थीं। शम्मी चाहते थे कि वे अपना फिल्मी करियर छोड़कर उनसे शादी कर लें। लेकिन मुमताज करियर नहीं छोड़ना चाहती थीं। और ऐसे दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

38

फिर गीता बाली के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। आखिरकार दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया। 

48

दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि इस दौरान उनके पास सिंदूर भी नहीं था ऐसे में शम्मी कपूर ने गीता बाली की लिपस्टिक से मांग भरी थी। शादी के बाद जब दोनों शम्मी के घर पहुंचे तो परिवार वाले नाराज रहे लेकिन बाद में उन्होंने इनकी शादी को सहमति दे दी। 

58

शम्मी और गीता को दो बच्चे हुए। शादी को 10 साल ही हुए थे कि गीता बाली को चेचक हो गया और उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्होंने 1965 में दुनिया को अलविदा कह दिया। गीता की मौत के बाद शम्मी डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने खुद का ध्यान रखना छोड़ दिया। 

68

शम्मी ने दूसरी शादी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन घरवालों ने उन्हें बच्चों का हवाला दिया। इसके बाद उनका रिश्ता गुजरात के भावनगर की पुरानी रॉयल फैमिली की नीला देवी से तय कर दिया गया। शादी से पहले शम्मी ने यह शर्त रखी कि नीला कभी मां नहीं बनेंगी और उन्हें पहली पत्नी से हुए बच्चों का ध्यान रखना होगा। इस शर्त को मानने के बाद दोनों की शादी हुई।

78

शम्मी कपूर को 2011 में 7 अगस्त को गुर्दे की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत तेजी से बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया। 14 अगस्त, 2011 को उनका इलाज के दौरान निधन हो गया।

88

उन्होंने नकाब, हम सब चोर है, उजाला, एन इवनिंग इन पेरिस (1967), प्रिंस, सच्चाई, अंदाज, पगला कहीं का, प्रोफेसर, जंगली, जानवर, कश्मीर की कली, देशप्रेमी, विधाता, रॉक स्टार सहित कई फिल्मों में काम किया था। 

 

ये भी पढ़े-

बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद पहली बार सामने आए शाहरुख खान, आर्यन से जेल में हुई इतने मिनट बात

इस हीरो की जिंदगी का वो काला दिन जब पापा ने ही खत्म किया पूरा परिवार, ऐसे गम में बदली थी खुशियां

इनको देखते ही घबरा गया करीना कपूर का बेटा, फटी की फटी रह गई आंखें, उधर मोबाइल में बिजी दिखी बेबो

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

कार के अंदर से ही कैमरे को घूरता दिखा करीना कपूर का छोटा बेटा, इस बार मां नहीं इनकी गोद में आया नजर

जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos