नातिन को गोद में बिठाकर 75 की शर्मिला ने काटा केक, बेटी दामाद के साथ यूं मनाया जन्मदिन

मुंबई/पटौदी। करीना कपूर की सास और सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर 75 साल की हो गई हैं। इस मौके पर शर्मिला ने पटौदी पैलेस में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। शर्मिला ने नातिन इनाया नाओमी को गोद में लेकर केक काटा। इस दौरान उनकी बेटी सोहा अली खान और दामाद कुणाल खेमू भी मौजूद थे। हालांकि बहू करीना, बेटे सैफ और पोते तैमूर नजर नहीं आए। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2019 12:19 PM IST
15
नातिन को गोद में बिठाकर 75 की शर्मिला ने काटा केक, बेटी दामाद के साथ यूं मनाया जन्मदिन
तो क्या इस वजह से शामिल नहीं हो पाईं करीना : शर्मिला टैगोर के बर्थडे पर कुछ दिनों पहले बहू करीना, बेटे सैफ और पोते तैमूर भी पहुंचे थे। हालांकि बर्थडे वाले दिन करीना-सैफ और तैमूर को जयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया। माना जा रहा है कि राजस्थान के जैसलमेर में करीना की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग चल रही है और वो इसी वजह से यहां पहुंची हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि करीना रणथम्भौर में सास शर्मिला टैगोर का बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं।
25
पटौदी पैलेस के गार्डन में बहन इनाया नाओमी के साथ झूला झूलते तैमूर।
35
मंसूर अली खान पटौदी की कब्र के नजदीक तैमूर और इनाया।
45
बेटी इनाया नाओमी खेमू के साथ सोहा अली खान।
55
दो दिन पहले पटौदी पैलेस में करीना और सैफ के साथ सोहा और कुणाल खेमू।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos