जब होने वाले दामाद को गुंडा समझ बैठी थीं सोनाक्षी की नानी, सबके सामने कह दी थी ये बात

Published : Dec 08, 2019, 07:53 PM ISTUpdated : Dec 09, 2019, 02:57 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड में शॉटगन के नाम से मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा 74 साल के हो गए हैं। 9 दिसंबर, 1945 को पटना, बिहार में जन्मे शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म 'प्यार ही प्यार' (1969) से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। हालांकि उन्हें इसमें काम करने के बावजूद क्रेडिट नहीं दिया गया था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके शत्रुघ्न सिन्हा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। फिर चाहे पूनम चांदीरमानी से उनकी शादी हो, या रीना राय से अफेयर, दोनों ही मामले बॉलीवुड में काफी चर्चा में रहे। शत्रुघ्न ने जुलाई, 1980 में पूनम चांदिरामानी से शादी की। हालांकि पहले सोनाक्षी की नानी ने शत्रुघ्न की शक्ल देखते ही बेटी का रिश्ता ठुकरा दिया था। 

PREV
16
जब होने वाले दामाद को गुंडा समझ बैठी थीं सोनाक्षी की नानी, सबके सामने कह दी थी ये बात
सोनाक्षी की मां से पहली बार ट्रेन में मिले थे शत्रुघ्न : शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी कुछ साल पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी पूनम ने अपने और शत्रुघ्न सिन्हा की पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया था। पूनम के मुताबिक, ''हम पहली बार एक-दूसरे से पटना से मुंबई की ट्रेन यात्रा के दौरान मिले थे। हमारी बर्थ आमने-सामने थी। हम दोनों रो रहे थे।
26
सफर के दौरान मुझसे बात करने के बहाने ढूंढ रहे थे शत्रुघ्न : पूनम के मुताबिक, शत्रुघ्न अपने माता-पिता से दूर हो रहे थे, जबकि मेरी मां ने मुझे डांटा था। पूरे सफर के दौरान, शत्रुजी मुझसे बात करने के बहाने ढूंढ रहे थे। इतना ही नहीं, एक बार तो उन्होंने मुझे छूने की कोशिश भी की। फिर ट्रेन एक सुंरग से गुजरी तो उन्होंने मेरे पैर छूने की हिम्मत जुटाई। हालांकि वो इतना डरे हुए थे कि फिर पूरे सफर के दौरान उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा।
36
जब इन्हें देखते ही मां बोली, लड़का तो गुंडा लगता है : एक और वाकया शेयर करते हुए पूनम ने बताया था कि जब शत्रुघ्न के भाई राम सिन्हा और डायरेक्टर एनएन सिप्पी उनका रिश्ता लेकर मेरे घर गए थे तो मां इनकी फोटो देखते ही भड़क गई थी। उसने कहा था, ये तो किसी गुंडे की तरह लगता है। इसके चेहरे पर कितने निशान हैं। कहां मेरी बेटी दूध जैसी गोरी और कहां ये लड़का, वह भी चोर की एक्टिंग करता है। यह कहते हुए मां ने रिश्ता रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि बाद में मेरे मम्मी-पापा शादी के लिए मान गए थे।
46
39 साल से साथ हैं शत्रुघ्न और पूनम : 9 जुलाई, 1980 को शत्रु ने एक्ट्रेस पूनम चांदीरमानी से शादी की थी। ये वो दौर था जब शत्रुघ्न का नाम रीना राय से जोड़ा जा रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला। दिलचस्प बात यह थी कि एक और इंटरव्यू में शत्रुघ्न की वाइफ पूनम ने इस बात का खुलासा किया था कि वे अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में सबकुछ जानती थीं।
56
पति के अफेयर के बारे में सबकुछ जानती थीं पूनम : पूनम अखबारों में रीना और शत्रुघ्न के अफेयर की खबरें पढ़कर दुखी होती थीं। उन्होंने शत्रुघ्न को काफी समझाया। शत्रुघ्न के सामने मुश्किल ये थी कि वो प्यार को चुनें या शादी। दोनों के घरवालों ने मिलकर शत्रुघ्न को समझाया तब कहीं जाकर उन्होंने रीना को छोड़कर पूनम को चुना था।
66
शादी के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories