Published : Aug 25, 2020, 08:49 PM ISTUpdated : Aug 25, 2020, 09:48 PM IST
मुंबई। शिल्पा शेट्टी ने गणेश उत्सव पूरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाया। इस मौके पर शिल्पा ने अपनी 6 महीने की बेटी समीशा की पहली गणेश पूजा के लिए एक स्पेशल ड्रेस तैयार करवाई थी, जो हूबहू उनके ऑउटफिट से मिलती-जुलती थी। इतना ही नहीं शिल्पा की ड्रेस उनके बेटे वियान राज कुंद्रा से भी मैच कर रही थी। गणेश पूजा से एक दिन पहले शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक के बाद एक तीन वीडियो शेयर किए, जिसमें वो डिज़ाइनर पुनीत बलाना द्वारा भेजे गए आउटफिट्स को दिखा रही थीं।
पुनीत ने शिल्पा शेट्टी की फैमिली के लिए कपड़े तैयार किए थे, जिसमें शिल्पा के अलावा उनके पति राज कुंद्रा, बेटे वियान और बेटी समीशा की ड्रेस शामिल है। शिल्पा ने शेयर किया कि गणेश पूजा के लिए समीशा घाघरा चोली पहनेगी और यह उनकी पहली घाघरा चोली होगी।
28
बता दें कि शिल्पा ने गणेश चतुर्थी पर ब्लॉक प्रिंट वाला प्लाजो सेट पहना था। इस पर सफेद और गुलाबी डबल शेड डिजाइन बेहद खूबसूरत लग रही थी। ड्रेस में प्लाजो पैंट को कुर्ते के साथ मैच किया गया। साथ ही बूटी प्रिंट का गोटा पट्टी वाला दुपट्टा और मैचिंग बेल्ट शामिल थी।
38
खुद को स्टाइलिश लुक देने के लिए शिल्पा ने दुपट्टे को अपनी कमर पर बंधी बेल्ट के साथ लपेटा हुआ था। इसके अलावा शिल्पा ने खुले बाल, ईयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया।
48
बता दें कि शिल्पा शेट्टी इसी साल 15 फरवरी को दूसरी बार मां बनी हैं। उनकी बेटी समीशा का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है। 45 साल की उम्र में मां बनने को लेकर शिल्पा ने कहा था कि इस उम्र में ये आसान नहीं था। बेहद अजीब लगता है, जब लोग उनसे सवाल करते हैं।
58
समीशा के जन्म के 15 दिन पहले से ही शिल्पा ने छुट्टी ले ली थी। पिछले कुछ समय से शिल्पा सिर्फ और सिर्फ अपनी बेटी के साथ समय बिता रही हैं। वो कभी उसकी मालिश करती हैं तो कभी उसे खाना खिलाती हैं।
68
शिल्पा कहती हैं कि उनका बेटा वियान भी बहन समीशा से बहुत प्यार करता है। वियान को समीशा के रूप में एक दोस्त मिल गई है। शिल्पा कहती हैं कि उनकी दूसरे बच्चे के रूप में बेटी की ख्वाहिश थी, जो पूरी हो गई।
78
8 जून 1975 को बेंगलुरु में जन्मी शिल्पा बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में शुमार हैं। न सिर्फ अपने शुरुआती दिनों में बल्कि शादी और मां बनने के बाद भी शिल्पा एकदम फिट नजर आती हैं। शिल्पा शेट्टी ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिटनेस के लिए अपनी पावर योगा डीवीडी लॉन्च की थी।