बालों में गजरा, माथे पर बिंदी और डार्क रानी कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं शिल्पा शेट्टी

Published : Jan 31, 2020, 03:42 PM ISTUpdated : Feb 03, 2020, 09:49 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स बीते दिनों अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। इसमें से कोई फिल्म स्टूडियो के बाहर तो कोई जिम के बाहर नजर आया। कुछ सेलेब्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी दिखे तो कुछ आउटिंग करते नजर आए। वहीं, शिल्पा शेट्टी हाल ही में फैमिली फंक्शन अटेंड मंगलौर गई थी। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में शिल्पा बेहद खूबसूरत नजर आ ही है। उन्होंने बालों में गजरा, बड़े-बड़े ईयरिंग्स, माथे पर बिंदी और डार्क रानी कलर की साड़ी कैरी की है। उनके साथ मां सुनंदा और बहन शमिता भी नजर आ रही है। 

PREV
110
बालों में गजरा, माथे पर बिंदी और डार्क रानी कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा यहां सिर्फ मां और बहन के साथ नहीं बल्कि पति राज कुंद्रा, बेटा विआन और सास के साथ थी। शिल्पा ने पूरी फैमिली के साथ फोटो शेयर की है।
210
करीना कपूर मेहबूब स्टूडियो के बाहर नजर आईं। इस मौके पर उनके बाल बिखरे थे और काले रंग के कपड़े और चप्पल पहन रखी थी। वे फोटोग्राफर्स को पोज देते समय परेशान आई।
310
जिम से बाहर निकलते ही शाहिद कपूर को फैन्स ने घेर लिया।
410
मुंबई की सड़कों पर बाइक चलाती नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा।
510
अनन्या पांडे के साथ आउटिंग पर ईशान खट्टर।
610
जिम के बाहर मलाइका अरोड़ा।
710
कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान।
810
अपनी फिल्म हैक्ड का प्रमोशन करते हिना खान।
910
फिल्म देखने पहुंची तारा सुतारिया।
1010
एयरपोर्ट पर मास्क लगाए नजर आए रणबीर कपूर।

Recommended Stories