कपल ने वेलेन्टाइन डे के मौके पर यॉर ड्रीम स्टोरी शेयर करने के लिए कॉन्टेस्ट रखा है। जिसके प्रमोशन वीडियो में राज, शिल्पा से पूछते हैं कि उनका फेवरेट जॉनर कौन सा है। जिस पर वो गैस करते हुए कहते हैं- फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे। ये सुनते ही शिल्पा के चेहरे से हवाइयां उड़ जाती है। इसके बाद राज कहते हैं- सॉरी, ये हमारा बेडरुम सीक्रेट है।