12 PHOTOS: समुंदर किनारे है शिल्पा शेट्टी का आलीशान बंगला, लिविंग से सीटिंग एरिया तक, सबकुछ है शानदार

Published : Jun 12, 2021, 05:06 PM IST

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की जोड़ी बॉलीवुड में हॉट कपल्स में गिनी जाती है। दोनों के बीच हमेशा बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलती है। दोनों की शादी को की करीब 12 साल हो गए हैं और कपल के दो बच्चे भी है। राज जहां बिजनेसमैन है वहीं शिल्पा लंबे समय बाद दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर आने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि राज और शिल्पा जुहू बीच के पास स्थित अपने आलीशान बंगले में रहते हैं। उनके इस बंगले का नाम किनारा है। इसमें उन्होंने अपने बेटे विआन के रूप के रूम को खासतौर पर डिजाइन करवाया तो बेटी समीषा का कमरा भी देखने लायक है। नीचे की स्लाइड्स में देखें शिल्पा के इस आलीशान बंगले में और क्या-क्या मौजूद है...

PREV
112
12 PHOTOS: समुंदर किनारे है शिल्पा शेट्टी का आलीशान बंगला, लिविंग से सीटिंग एरिया तक, सबकुछ है शानदार

शायद कम ही लोग जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी की ख्वाहिश थी कि उनका घर सी-फेसिंग हो। पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने पति राज कुंद्रा ने ऐसा ही कुछ किया था और इस बंगले को खरीदा था।

212

शिल्पा का यह घर सी-फेसिंग है इसलिए इसका नाम किनारा रखा है। किनारा नाम का यह मेंशन जुहू बीच के पास स्थित है।

312

घर में एक बड़ी सी डाइनिंग टेबल पर। डाइनिंग रूम को भी झूमर और कलरफुल लैम्प से सजाया गया है।

412

शिल्पा के साथ इस बंगले में पति और बच्चों के अलावा सास-ससुर भी रहते हैं। वहीं, कभी-कभी शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी भी उनके साथ रहने आ जाती है।

512

शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे हमेशा से सी-फेसिंग होम चाहती थीं। उन्होंने कहा था-जहां मैं फिलहाल में रह रही हूं, वह मेरा ड्रीम हाउस है।

612

शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ मिलकर घर को बेहतरीन तरीके से संवारकर रखा है। उनके अलावा ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने इस घर का इंटीरियर डिजाइन किया है।

712

घर में फेंग शुई और वास्तु का पूरा ध्यान रखा गया है। शिल्पा ने घर के एंट्रेंस पर एक गोल्डन हाथ लगाया हुआ है। सीलिंग की बात करें तो यह 14 फीट ऊंची है।

812

शिल्पा के बंगले के कम्पाउंड शानदार गार्डन भी है। गार्डन को बड़ी-बड़ी मूर्तियों से सजाया गया है। शिल्पा अपने गार्डन में अक्सर योगा और वर्कआउट करती है।

912

बंगले के एक एक रूम शिल्पा की बेटी समीषा का भी है। इस रूम में उन्होंने बेटी की हर सुविधा का ध्यान रखा है। ढेर सारे खिलौने, झूला, बेड सबकुछ यहां मौजूद है।

1012

शिल्पा का बेटा विआन काफी क्रिएटिव है। इसलिए उन्होंने बेटे के रूम को उसी की पसंद से डेकोरेट करवाया है। विआन के रूम में जीप शेप का बेड है, खेलने के लिए कई सारे प्ले स्टेशन है। 

1112

बंगले में एक जगह ऐसी भी जहां शिल्पा ने अपने अवॉर्ड्स को सहेजकर रखा है। इस जगह को भी उन्होंने लाइट और झुमर से सजाकर रखा है।

1212

इस बंगले में एक पूल भी जहां शिल्पा अक्सर मस्ती करती नजर आती है। इतना ही नहीं उन्होंने इससे जुड़े कई वीडियोज भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories