शिल्पा शेट्टी की 10 महीने की बेटी ने उतारी भाई वियान की आरती, मनाया पहला भाई-दूज

Published : Nov 17, 2020, 10:37 AM ISTUpdated : Nov 19, 2020, 02:02 PM IST

मुंबई. शिल्पा शेट्टी ने भाई-दूज के मौके पर अपने बच्चों का क्यूट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अपने बच्चों वियान और समीशा के साथ खुद शिल्पा भी नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा,'यह उनके बच्चों का पहला भाई-दूज है।' दरअसल, बीते दिन देशभर में भाई-दूज का पर्व मनाया गया। ऐसे में इसके जश्न की धूम सेलेब्स के बीच भी देखने के लिए मिली। शिल्पा की 10 महीने की बेटी समीशा ने मनाया पहला भाई-दूज...

PREV
17
शिल्पा शेट्टी की 10 महीने की बेटी ने उतारी भाई वियान की आरती, मनाया पहला भाई-दूज

शिल्पा की बेटी समीशा ने अपना पहला भाई-दूज मनाया, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसे शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'ये दोनों मेरे दिल के दो टुकड़े हैं। वियान राज और समीशा अपना पहला भाई-दूज सेलिब्रेट कर रहे हैं।' 

27

शिल्पा ने लिखा है कि 'वह शुक्रगुजार हैं क्योंकि उनके बेटे का एक छोटी बहन का सपना पूरा हो गया।' वीडियो में समीशा मां के साथ अपने भाई वियान की आरती उतारती दिख रही हैं। 
 

37

इसके बाद शिल्पा समीशा को वियान की गोद में देने की कोशिश कर रही हैं। भाई-बहन का यह वीडियो काफी प्यारा है।

47

शिल्पा अपनी लाइफ को खुशियों को अक्सर फैन्स के साथ सेलिब्रेट करती रहती हैं और उनमें से एक ये भी है। इसी साल फरवरी में शिल्पा के घर बिटिया ने कदम रखा है, जिसका नाम उन्होंने समीशा रखा। 

57

शिल्पा की यह बच्ची सेरोगेसी की मदद से हुई है और एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें या वीडियो फैन्स से शेयर किया करती हैं। 

67

दूसरी बार मां बनने में सेरोगेसी की मदद लेने को लेकर शिल्पा ने बताया था कि उन्होंने इससे पहले कई बार ट्राई किया था, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाईं और ट्रीटमेंट भी कराया था। अंत में उन्हें सेरोगेसी की मदद लेनी पड़ी थी। 

77

फोटो सोर्स- गूगल/ इंस्टाग्राम।

Recommended Stories