50 करोड़ का बंगला, 3 करोड़ की डायमंड रिंग, शिल्पा शेट्टी को पति से मिले हैं ऐसे कई कीमती तोहफे

मुंबई. शिल्पा शेट्टी करीब 12 साल बाद दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने जा रही हैं। शिल्पा इसी साल अगस्त से अपनी आने वाली फिल्म 'निकम्मा' की शूटिंग शुरू की थी। हालांकि, शिल्पा फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर चुकी है। सब्बीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में की जा रही है और शिल्पा भी इन दिनों लखनऊ में ही फिल्म की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल कम्पलीट कर रही हैं। वैसे शिल्पा और राज की जोड़ी बी-टाउन के परफेक्ट कपल के तौर पर जानी जाती है। राज समय-समय पर शिल्पा को गिफ्ट देकर अपने प्यार को जताते रहते हैं। राज ने शिल्पा को महंगी कार से लेकर डायमंड रिंग और फ्लैट तक गिफ्ट किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2019 12:47 PM IST / Updated: Nov 22 2019, 12:30 PM IST
18
50 करोड़ का बंगला, 3 करोड़ की डायमंड रिंग, शिल्पा शेट्टी को पति से मिले हैं ऐसे कई कीमती तोहफे
राज ने शादी के दौरान शिल्पा को डायमंड रिंग गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए थी।
28
राज ने शिल्पा को वेडिंग एनिवर्सरी पर दुबई के बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए थी। ये अपार्टमेंट शिल्पा को तीसरी वेंडिग एनिवर्सरी पर गिफ्ट किया था।
38
राज ने शिल्पा को एक ब्लू कलर की लेम्बोर्गिनी भी गिफ्ट की है। इस कार की कीमत 3 से 5 करोड़ रुपए के बीच में है।
48
शिल्पा को मुंबई में एक सी-फेसिंग विला भी गिफ्ट में मिला है। इस विला का नाम किनारा है। शिल्पा फैमिली के साथ यहीं रहती हैं। राज ने 2012 में नोएडा की सुपरनोवा बिल्डिंग में एक 3000 स्क्वेयर फिट का फ्लैट लिया था, जिसे उन्होंने वाइफ शिल्पा को गिफ्ट किया।
58
सेंट्रल लंदन में राज ने शिल्पा के लिए एक 7 करोड़ रुपए का फ्लैट भी लिया है। इस फ्लैट को शिल्पा ने खुद डिजाइन करवाया है। लंदन के वेयरब्रिज सरे में एक आलीशान बंगला भी गिफ्ट किया है। इस बंगले का नाम राज महल है।
68
शिल्पा के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 1993 में आई फिल्म 'बाजीगर' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'छोटे सरकार', 'हिम्मत', 'औजार', 'आजाद', 'धड़कन', 'जंग', 'इंडियन' जैसी फिल्म में काम किया। वे पिछले 12 साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं।
78
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुलाकात लंदन में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे। दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के दौरान हुई। राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की।
88
इसी दौरान दोनों ने डेटिंग करना शुरू किया और फिर शादी की। शादी में शिल्पा ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा पहना था। इसकी कीमत 50 लाख रुपए थ। शिल्पा राज की दूसरी पत्नी बनीं थी। दोनों का एक बेटा विआन है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos