शिल्पा शेट्टी ने आखिरकार बताया बेटी पैदा करने क्यों लिया सरोगेसी का सहारा, चौंकाने वाली है वजह

मुंबई. शिल्पा शेट्टी इसी साल फरवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी हैं। बेटी के जन्म के 71 साल दिन शिल्पा शेट्टी बताया कि आखिर उन्होंने बेटी पैदा करने के लिए सरोगेसी का सहारा क्यों लिया। शिल्पा ने कहा, वियान के बाद मैं पिछले काफी समय से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रही थी। लेकिन, मुझे एक ऑटो इम्युन बीमारी हो गई जिसका नाम एंटीफोस्फोलिपिड सिंड्रोम है और जब भी मैं प्रेग्नेंट होती थी तो यह बीमारी एक्टिव हो जाती थी। इस वजह से कई बार मेरा मिसकैरिज हो गया। बता दें कि सरोगेसी से बेटी पैदा करने पर शिल्पा को सोशल मीडिया पर खूब ताने सुनने पड़े थे। फिलहाल वे बेटी के साथ खूब एन्जॉय कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2020 3:35 PM / Updated: May 14 2020, 03:02 PM IST
17
शिल्पा शेट्टी ने आखिरकार बताया बेटी पैदा करने क्यों लिया सरोगेसी का सहारा, चौंकाने वाली है वजह

44 साल की शिल्पा ने बताया- मैं अपने बेटे वियान को एक सिंगल चाइल्ड की तरह बड़ा नहीं करना चाहती थी, जिस तरह से मेरी एक बहन है, मैं भी चाहती थी कि उसका भी कोई भाई-बहन हो क्योंकि यह जरूरी होता है। 
 

27

उन्होंने कहा- एक समय ऐसा भी आया जब मैंने बच्चा एडॉप्ट करने की कोशिश की लेकिन वो भी संभव नहीं हो पाया। मैंने चार साल तक इंतजार किया और फिर इरिटेट होकर सरोगेसी का रास्ता अपनाया।

37

शिल्पा ने बताया- जब इसी साल फरवरी में हमें पता चला कि हम दोबारा पेरेंट्स बन जाएंगे तो हमने अपने वर्क शेड्यूल को एक महीने के लिए फ्री कर लिया ताकि बच्ची को भरपूर समय दे पाएं। उस वक्त मैंने निकम्मा साइन की थी और हंगामा के लिए अपनी डेट्स दे चुकी थी।

47

शिल्पा-राज की बेटी समीषा का जन्म 15 फरवरी को हुआ था लेकिन उन्होंने बच्ची के जन्म की खबर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर चाहने वालों के साथ शेयर की थी।

57

एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि उन्हें हमेशा से ही एक बेटी की चाहत थी और उसका नाम उन्होंने 21 साल पहले ही सोच लिया था। इससे पहले दोनों का एक बेटा है जिसका नाम विआन है। विआन का जन्म 2012 में हुआ था। शिल्पा-राज ने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। शिल्पा राज की दूसरी पत्नी हैं।

67

बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे।

77

दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड S2 के प्रमोशन के दौरान हुई। राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos