अपनी बहू को 20 कैरेट डायमंड की अंगूठी देगी शिल्पा शेट्टी लेकिन इसके लिए रखी है ये भारी भरकम शर्त

Published : Nov 11, 2020, 12:00 PM ISTUpdated : Nov 15, 2020, 10:33 AM IST

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक है जो अक्सर लाइमलाइट में बने रहने के लिए कुछ न कुछ ऐसा कर जाती है कि उनके चर्चे होने लगते हैं। शिल्पा किसी भी मौके पर अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करने से पीछे नहीं रहती है। वहीं फिटनेस के साथ-साथ शिल्पा कई खास मौकों पर अपनी शानदार ज्वैलरी भी फ्लॉन्ट करती नजर आ जाती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके लिए उनकी सबसे कीमती ज्वैलरी है 20 कैरेट की एक डायमंड रिंग लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि वो इस रिंग को अपने बेटे विआन के लिए खुद से दूर करने के लिए तैयार हैं। वे भविष्य में यह अंगूठी अपनी बहू को देंगी लेकिन इसे देने से पहले उनकी एक शर्त होगी। इस शर्त के बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है।

PREV
18
अपनी बहू को 20 कैरेट डायमंड की अंगूठी देगी शिल्पा शेट्टी लेकिन इसके लिए रखी है ये भारी भरकम शर्त

शिल्पा अभी से ही अपने बेटे विआन की होने वाली बहू के बारे में सोचने लगी हैं। उन्होंने अपनी वाली बहू को अपनी कीमती 20 कैरेट की एक डायमंड रिंग देने की प्लानिंग कर ली है।

28

उनका कहना है कि वो सिर्फ एक शर्त पर ही ये अंगूठी अपनी बहू को देंगी। स्पॉटब्वॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो शिल्पा अपनी बहू को ये अंगूठी तभी देंगी जब वो उनके साथ अच्छा बिहेव करेगी।

38

शिल्पा ने कहा- मैं अपने बेटे को हमेशा ये कहती हूं कि मैं अपनी भविष्य में होने वाली बहू को अपनी 20 कैरेट की डायमंड रिंग तभी दूंगी जब वो मेरे साथ अच्छा बर्ताव करेगी। नहीं तो उसे छोटी अंगूठी से काम चलाना पड़ेगा।

48

शिल्पा ने ये भी बताया कि पति राज कुंद्रा ने उन्हें ये अंगूठी गिफ्ट की थी। उनकी डायमंड रिंग 20 कैरेट की है। माना जा रहा है इसकी कीमत तीन करोड़ है। एक्ट्रेस ने भी कहा कि वो अपने हर रोल में से सबसे ज्यादा अहमियत मां के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को देती हैं। 

58

एक्ट्रेस ने एक पुराने वीडियो में मजाक- मजाक में कहा था कि राज कुंद्रा ने उन्हें 5 कैरेट की डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था लेकिन उन्होंने हां तभी कहा था, जब राज ने उन्हें वेडिंग रिंग इससे बड़ी देने का वादा किया था।

68

बता दें कि शिल्पा ब्रिटिश रियलिटी शो बिग ब्रदर से मशहूर हो गई थीं । शिल्पा ने इस बारे में बताया था- मैंने खुद को अलग पहचान देने का फैसला किया और बिग ब्रदर में एंट्री ली । ये मेरे लिए कुछ अलग करने का मौका था । इसके बाद जिंदगी में काफी बदलाव आए। 

78

शिल्पा ने कहा था- वहां लोगों ने मुझे जल्दी स्वीकार नहीं किया क्योंकि मैं भारत से थी। ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं उस घर में अपने में ही रहती थी। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। जब मैं ये शो जीती तो लोगों ने मुझसे कहा कि हमें तुम पर गर्व है। इस स्ट्रगल ने मुझे बहुत कुछ दिया। मैं सिर्फ अपने लिए ही नहीं उन सब के लिए भी लड़ी जो रंगभेद का शिकार होते हैं।

88

शिल्पा ने थ्रिलर मूवी बाजीगर से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने हिट फिल्मों के साथ-साथ यूपी बिहार लूटने.. और शटअप एंड बाउंस.. जैसे सुपरहिट गानें भी किए हैं। फिल्मों के साथ-साथ वो टीवी पर भी सक्रिय रही हैं। शिल्पा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने ब्रेक लिया। लंबे समय बाद वे दोबारा फिल्मों में सक्रिय हो रही है। उनकी अपकमिंग हंगामा टू और निकम्मा है।

Recommended Stories