शिल्पा पीच कलर की ड्रेस नजर आ रही हैं और उसी सेम कलर में समीशा ने फ्रॉक पहनी हुई थी। शिल्पा ने वीडियो शेयर कर लिखा- दिवाली ऐसा त्योहार है जब परिवार एक साथ प्रार्थना करता है, साथ रहते है यह परिवार का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है जब सब मिलकर मां लक्ष्मी की प्रार्थन करते हैं। और यह दिवाली मेरी बेटी समीशा की पहली दिवाली है। मां लक्ष्मी हमेशा आप पर कृप्या बनाए रखें। हैप्पी दिवाली।