बता दें कि शक्ति कपूर ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। लेकिन उन्हें पहचान 1980 में आई फिल्म 'कुर्बानी' से मिली। उन्होंने 'नसीब' (1981), 'रॉकी' (1981), 'वारदात' (1981), 'सत्ते पे सत्ता' (1982), 'हीरो' (1983), 'जानी दोस्त' (1983), 'मकसद' (1984), 'करिश्मा कूदरत का' (1985), 'कर्मा' (1986), 'गुरु' (1989) सहित कई फिल्मों में काम किया है।