श्रिया की शादी 12 मार्च को मुंबई में ही उनके लोखंडवाला स्थित आवास पर हुई, इसमें करीबी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। श्रिया के ब्वॉयफ्रेंड का नाम आंद्रेई कोस्चिव है, जो राष्ट्रीय स्तर के टेनिस प्लेयर हैं और मॉस्को में रेस्तरां की चेन हैं। श्रिया ने इस मौके पर गुलाबी रंग का जोड़ा पहना था।