ठंड में ठिठुरती दिखी Amitabh Bachchan की नातिन, न्यू ईयर मनाने रवाना हुए Sidharth Malhotra-Kiara Advani

मुंबई. ये साल यानी 2021 को गुजरने में बस कुछ ही दिन बाकी है। आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स तक नए साल यानी 2022 का इंतजार कर रहे हैं। कईयों ने नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं, कई सेलेब्स न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए विदेश भी रवाना हो रहे हैं। मंगलवार को कई कई सेलेब्स को मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया। वहीं, कई कई सेलेब्स सिटी की अलग-अलग जगहों पर भी स्पॉट हुए। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के साथ नए साल का जश्न मनाने रवाना हुई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि जैकेट पहनने के बाद भी नव्या नवेली ठंड में ठिठुर रही थी। हालांकि, ये क्लियर नहीं हो पाया कि मां-बेटी कहां जा रही है। नीचे देखें अलग-अलग जगहों पर नजर आए सेलेब्स की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 1:30 PM
18
ठंड में ठिठुरती दिखी Amitabh Bachchan की नातिन, न्यू ईयर मनाने रवाना हुए Sidharth Malhotra-Kiara Advani

इसी बीच एयरपोर्ट से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की फोटोज भी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल नए साल का जश्न मनाने मालदीव के लिए रवाना हुआ है। 

28

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के घर के बाहर स्पॉट किया जाता है। दोनों ने हाल ही में आई फिल्म शेरशाह में भी साथ काम किया था।

38

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि श्वेता बच्चन एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर हैरान-परेशान यहां-वहां घूमती नजर आई। उन्हें किसी बात को लेकर कन्फ्यूजन था। हालांकि, बाद में वे बेटी के साथ एग्जिट कर गई। 

48

लाल रंग का सूट पहने हेमा मालिनी (Hema Malini) एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उनके बाल खुले थे और उन्होंने मास्क पहन रखा था। हेमा ने कैमरामैन को पोज देने में कोई रुचि नहीं दिखाई। 

58

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बीते कुछ दिनों से पार्टीज एन्जॉय कर रही थी। मंगलवार को वे अपने अपार्टमेंट के बाहर नजर आई। उन्होंने जिम वियर पहन रखा था और वे जिम जाने के लिए तैयार दिखी। 

68

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) पत्नी माना शेट्टी के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। कपल न्यू ईयर मनाने कहीं बाहर जा रहा है। दोनों ने फोटोग्राफर्स को रूककर पोज भी दिए। 

78

मौनी रॉय (Mouni Roy) भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का शर्ट और काली पैंट कैरी कर रखी थी। उन्होंने बकायदा मास्क निकालकर पोज दिए।

88

एजाज खान (Eijaz Khan) अपनी गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के साथ स्पॉट हुए। पहले तो कपल फोटोग्राफर्स को बचता नजर आया फिर दोनों ने मास्क हटाकर पोज दिए। इस दौरान पवित्रा मुस्कराती भी नजर आई। 

 

ये भी पढ़ें
Bollywood Release 2022: तीनों खान के अलावा Akshay Kumar-Kareena Kapoor सहित ये स्टार्स की फिल्में होगी रिलीज

जिसको एक झलक देखने के लिए  Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे

Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर

कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos