गली बॉय से बॉलीवुड पर छा जाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी हैं करोड़ों के मालिक, जानें इनका नेट वर्थ

मुंबई. अपनी पहली ही मूवी में बॉलीवुड में पहचान कायम करने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी का आज जन्मदिन(siddhant chaturvedi birthday ) हैं। 29 अप्रैल 1993 में यूपी के बलिया में पैदा हुए एक्टर की पढ़ाई मुंबई में हुई। इनके पापा चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। सिद्धांत जब छोटे थे तभी उनके पापा पूरे परिवार के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गए थे। सीए की पढ़ाई के बाद उनका रुझान एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ हुआ। 'गहराइयां'एक्टर जब कॉलेज में थे तभी उन्होंने क्लीन एंड क्लियर बॉम्बे टाइम्स का टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने की सोची। आइए उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं...

Nitu Kumari | / Updated: Apr 29 2022, 06:11 AM IST
17
गली बॉय से बॉलीवुड पर छा जाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी हैं करोड़ों के मालिक, जानें इनका नेट वर्थ

सिद्धांत ने जब अपने फैमिली को अपने सपने के बारे में बताया तो पूरा परिवार उनके साथ खड़ा नजर आया। पेंटिंग, सिंगिंग और कविता लिखना का शौक रखने वाले सिद्धांत ने पहले तो थिएटर ज्वाइन करके कई सारे नाटक किए और एक्टिंग का गुर सीखा।
 

27

इसके बाद उन्होंने 'लाइफ सही है' वेब सीरीज से पर्दे पर डेब्यू किया। हालांकि वो इस सीरीज से अपनी पहचान कायम नहीं कर पाए। इसके बाद सिद्धांत 'इनसाइड एज'वेब सीरीज में नजर आए। लेकिन उनकी असली पहचान गली बॉय से बनी।

37

गली बॉय से सिद्धांत ने बॉलीवुड में कदम रखा। रणवीर सिंह के साथ काम करके वो सबकी नजरों में आ गए।इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला

47

इसके बाद वो  बंटी और बबली-2 और गहराइयां में नजर आए। हालांकि दोनों मूवी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इनकी आने वाली फिल्म युधरा, फोन भूत है। जो इस साल रिलीज होगी। 

57

सिद्धांत चतुर्वेदी बेहतर एक्टर होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स और वेस्टर्न क्लासिकल डांस  में भी महारत हासिल किए हुए हैं।

67

सिद्धांत चतुर्वेदी अपने परिवार के साथ एक लग्जरी फ्लैट में रहते हैं। उनके पास अभी एक कार Volvo XC 90 है। एक्टर के नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 38 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति इनके पास है। वो एक फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos