KK Funeral:पंचतत्व में विलीन हुए केके, बेटे ने दी मुखाग्नि, नम आंखों से दी बॉलीवुड सेलेब्स ने विदाई

Published : Jun 02, 2022, 01:57 PM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 03:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सिंगर मंगलवार (31 मई) को कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गए। कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) जिन्हें केके (KK) के नाम से जाना जाता था संगीत की एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं। उन गानों के जरिए वो हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगे। केके दूसरी दुनिया के सफर पर निकल गए। उनका अंतिम संस्कार  वर्सोवा स्थित मुक्तिधाम में किया गया। आइए नीचे देखते हैं केके के अंतिम सफर की तस्वीरें...

PREV
16
KK Funeral:पंचतत्व में विलीन हुए केके, बेटे ने दी मुखाग्नि, नम आंखों से दी बॉलीवुड सेलेब्स ने विदाई

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर केके हमेशा के लिए अपने चाहनेवालों से दूर हो गए हैं। वो पंचतत्व में विलीन हो गए। वर्सोवा श्माशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके बेटे ने मुखाग्नी दी।

26

केके के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी गाड़ी में रखकर श्माशान घाट ले जाया गया। केके के बेटे नकुल कृषणा अंतिम क्रिया कर्म तो निभाया। केके की बेटी और पत्नी भी उनके अंतिम सफर में साथ थीं। नम आंखों से सबने उन्हें अलविदा कहा। 

 

36

 केके को अंतिम विदाई देने के लिए जावेद अख्तर और शंकर महादेवन भी पहुंचे। दोनों एक साथ नजर आए। उनके चेहरे को देखकर लग रहा है कि केके के जाने से वो बहुत दुखी हैं।

46

केके का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर रखा गया। जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे। कबीर खान के साथ मिनी माथुर केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं। नम आंखों से उन्होंने सिंगर को विदाई दी।

56

सिंगर राहुल वैद्य भी केके के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में वो भी शामिल हो रहे हैं।
 

66

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य गायक केके के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे। वो गमगीन नजर आएं। बता दें कि केके कोलकाता में 31 मई को लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बेचैनी महसूस हुई। होटल जाने के बाद वो बेहोश हो गए। अस्पताल में ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। 1 जून को केके के पार्थिव शरीर को मुंबई भेजने से पहले उन्हें गन सैल्यूट दी गई। सीएम ममता बनर्जी ने भी श्रद्धांजलि दी। 

और पढ़ें:

KK Antim Darshan: चेहरे पर उदासी और दिल में गम लिए नजर आए सिंगर अभिजीत और सलीम मर्चेंट, ये भी हुए स्पॉट

बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

KK Post Mortem Report: केके की मौत मामले में बड़ा खुलासा, इस तरीके से बचाई जा सकती थी सिंगर की जान

Recommended Stories