बॉलीवुड की इन 6 बड़ी एक्ट्रेसेस पर लगा है 'ड्रग्स' की लत का आरोप, एक को तो जेल में गुजारने पड़े थे एक महीने

एंटरटेनमेंट डेस्क.  बॉलीवुड पर एक बार फिर ड्रग्स केस को लेकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर (siddhanth kapoor) को हिरासत में लिया गया है। उनपर ड्रग्स लेने का आरोप है। बी टाउन और ड्रग्स का पुराना कनेक्शन हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी ड्रग्स केस में कई सेलेब्स के नाम सामने आए थे। जिसमें कई एक्ट्रेसेस भी शामिल थी। रिया चक्रवर्ती तो ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एक महीने जेल में भी रह चुकी हैं। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर समेत छह एक्ट्रेसेस पर ड्रग्स लेने का आरोप लग चुका है। आइए देखते हैं किस-किस पर नशा करने का आरोप लगा है...

Nitu Kumari | Published : Jun 13, 2022 2:16 PM
16
बॉलीवुड की इन 6 बड़ी एक्ट्रेसेस पर लगा है 'ड्रग्स' की लत का आरोप, एक को तो जेल में गुजारने पड़े थे एक महीने

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एंट्री ली और बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को खंगालने लगा। सबसे पहले जद में आई एक्ट्रेसेस रिया चक्रवर्ती। अदाकारा का  ड्रग पेडलर्स से कनेक्शन की बात सामने आई। जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अदाकारा  को 67, एनडीपीएस ऐक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। करीब एक महीने तक वो जेल में रहीं। इसके बाद उन्हें जमानत मिली। 

26

ड्रग्स केस में शक्ति कपूर की लाडली श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) का नाम भी सामने आया था। एनसीबी ने इस मामले में अदाकारा से पूछताछ भी की थी। श्रद्धा कपूर का चैट सामने आया था जिसमें वो टैलेंट मैनेजर जया साह से सीडीबी ऑयल मांग रही थी। पूछताछ में जया ने बताया था कि अदाकारा ने उनसे सीबीडी ऑयल खरीदा था। बता दें कि सीबीडी ऑयल भांग के बीज से बनाया जाता है। 
 

36

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की जद में कुछ और टॉप की एक्ट्रेसेस आईं। सारा अली खान का भी नाम ड्रग्स लेने में शामिल हुआ। रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को बताया कि सुशांत राजपूत ड्रग पार्टियों में सारा अली खान भी शामिल होती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत राजपूत ने एक बार सारा अली खान के साथ ड्रग्स का हैवी डोज लिया था। बता दें कि केदारनाथ मूवी में सारा और सुशांत साथ नजर आए थे। मूवी की शूटिंग के दौरान रिया चक्रवर्ती की मानें तो दोनों ड्रग्स लेते थे।

Related Articles

46

रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में रकुलप्रीत सिंह का नाम भी सामने आया था। अदाकारा ने एनसीबी कोबताया था कि सुशांत की पार्टी में रकुलप्रीत सिंह भी शामिल होती थीं। इस मामले में रकुल प्रीत ने दिल्ली हाई कोर्ट में मीडिया ट्रायल के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायस पर केंद्र से जवाब मांगा था। हालांकि अभी इस बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

56

ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण का नाम भी उछला था। उनसे भी एनसीबी ने पूछताछ की थी। चैट में दीपिका का नाम भी सामने आया था। बताया जाता है कि दीपिका सवालों का जवाब देते-देते रो पड़ी थीं। 

66

ड्रग्स केस में दीया मिर्जा का नाम सामने आने के बाद अदाकारा गुस्से में आ गई थीं। उन्होंने स्टेटमेंट जारी करके कहा था कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगी।मैंने कभी भी लाइफ में नारकोटिक या बैन चीजों का इस्‍तेमाल किसी भी रूप में नहीं किया है। हालांकि सभी एक्ट्रेसेस पर अभी आरोप लगा है। एनसीबी अभी भी मामले में छानबीन कर रही है।

और पढ़ें:

शादी के तुरंत बाद आलिया-रणबीर कपूर इस वजह से हो गए 'अलग', मैरेज लाइफ को लेकर एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

25 YEARS OF BORDER: बॉर्डर मूवी ने एक तरफ रचा था इतिहास, तो दूसरी तरफ ले ली थी 59 लोगों की जान

सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद भी, अक्षय कुमार ने इस मामले में शाहरुख और सलमान को दी पटखनी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos