Published : Oct 04, 2020, 12:54 PM ISTUpdated : Oct 07, 2020, 10:16 AM IST
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) की ननद और सैफ अली खान (saif ali khan) की छोटी बहन सोहा अली खान (soha ali khan) का आज बर्थडे है। सोहा 42 साल की हो गई हैं। उनका जन्म गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के घर 4 अक्टूबर, 1978 को दिल्ली में हुआ था। सोहा का वैसे तो फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सोहा के ठाठ कम नहीं है। वे मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट में पति कुणाल खेमू (kunal khemu) और बेटी इनाया खेमू (inaaya khemu) के साथ रहती है। आइए, आपको दिखाते है सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा के घर की शानदार फोटोज...
42 साल की सोहा फिलहाल फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में नजर आई थी।
214
सोहा अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी के साथ लिकिंग रोड स्थित सुंदर विला अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर रहती है।
314
सोहा ने पढ़ाई खत्म करने के बाद बैंक में काम करना शुरू किया। उन्होंने फोर्ड फाउंडेशन और सिटी बैंक में काम किया है। 2004 में बंगाली फिल्म 'इति श्रीकांता' से फिल्मी पारी शुरू की। बॉलीवुड में उन्होंने शाहिद कपूर के साथ 'दिल मांगे मोर' से कदम रखा।
414
सोहा को पहचान फिल्म 'रंग दे बसंती' से मिली। 2006 में आई इस फिल्म के लिए सोहा को आईफा और जिफा का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
514
सोहा को भी भाई सैफ की तरह पढ़ने का शौक है इसलिए उनके घर में ढेर सारी किताबे है।
614
उन्होंने किताबों के लिए घर में अलग से सेल्फ बनवा रखा है।
714
उनके घर की एक दीवार कांच से बनी है, जिससे बाहर का नजारा देखा जा सकता है।
814
उन्होंने अपने घर को बहुत ही आर्टिस्टक तरीके से सजा रखा है।
914
सोहा ने अपने घर को खुद की देखरेख में इंटीरियर डिजाइनर से डिजाइन करवाया है।
1014
घर में बड़े-बड़े सोफे और काउट भी सजावट के लिए लगा रखे हैं।
1114
घर की दीवारों पर उन्होंने अपने पेरेंट्स और फैमिली की फोटोज सजा कर रखी है।
1214
सोहा ने अपनी बेटी इनाया के खेलने के लिए एक अलग से रूम डेकोरेट करवाया है। ये रूम देखने में बेहद कलरफुल है।
1314
सोहा के घर में बड़े-बड़े सोफे और दीवारों पर पेंटिंग्स लगी हुई हैं।
1414
उन्हें गार्डनिंग की भी शौक है। घर के बाहर उन्होंने कई सारे पेड़-पौधे भी लगा रखे हैं।